लाइव न्यूज़ :

भारत आ रहे इजरायली जहाज को बीच समंदर में किया हाईजैक, यमन के हूती विद्रोहियों ने अपहरण करते हुए वीडियो किया जारी

By अंजली चौहान | Updated: November 21, 2023 06:57 IST

ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने जहाज का इजराइल से संबंध होने के कारण अपहरण किया है और अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में जहाजों को निशाना बनाना जारी रखेंगे।

Open in App

नई दिल्ली:भारत आ रहे इजरायली मालवाहन जहाज को बीच समंदर में हाईजैक किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया साइट पर वीडियो तेजी से फैल रहा है जिसे खुद यमन के हूती विद्रोहियों ने शेयर किया है। इन हूती विद्रोहियों ने वीडियो साझा कर बताया कि उन्होंने कैसे इजरायली विमान पर अपना कब्जा करते हुए उसका अपहरण कर लिया। 

एक प्रशिक्षित सैन्य-जैसे मिशन में, सबसे पहले, विद्रोही सेनानियों ने एक हेलीकॉप्टर से जहाज पर तेजी से हमला किया। अलग-अलग बंदूकों से लैस विद्रोहियों ने पहले चालक दल को बंधक बना लिया और फिर किसी इजरायली सैनिक की मौजूदगी के लिए जहाज की तलाशी ली। वीडियो से पता चला कि विद्रोही इस तरह के अपहरण को अंजाम देने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित और तैयार थे।

गौरतलब  है कि हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाज को जब्त कर लिया और उसे यमन के एक बंदरगाह पर ले गए। अपहरण के तुरंत बाद, इजरायल ने कहा कि जहाज इजरायली नहीं था और चालक दल का कोई भी सदस्य इजरायल से नहीं था। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे 'ईरानी आतंकवाद का एक और कृत्य' करार दिया। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने जहाज पर हमले को 'वैश्विक परिणाम की बहुत गंभीर घटना' करार दिया।

हालाँकि, इजरायल ने कहा कि जब्त किया गया गैलेक्सी लीडर जहाज ब्रिटिश स्वामित्व वाला और जापानी संचालित था।

गौरतलब है कि गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध छिड़ने के बाद हूतियों ने पहले इजरायली जहाजों को अपहरण करने की धमकी दी थी। युद्ध के बाद से, हूतियों ने इजरायल की ओर कई मिसाइलें और ड्रोन भी दागे हैं।

इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) ने बताया कि जहाज तुर्की से भारत के रास्ते में था जब इसे यमन के पास दक्षिणी लाल सागर में ले लिया गया। इजरायल के इस दावे के बावजूद कि जब्त किए गए जहाज का उससे कोई संबंध नहीं है, ऐसे असत्यापित दावे हैं जो जहाज के संभावित इजरायली मालिक की ओर इशारा करते हैं।

रविवार को सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक बयान में, नेतन्याहू ने एक अंतरराष्ट्रीय जहाज पर ईरानी हमले की इजरायल की ओर से कड़ी निंदा की। उन्होंने उल्लेख किया कि जहाज "एक ब्रिटिश कंपनी का था और एक जापानी फर्म द्वारा संचालित है," और आगे बताया कि "यूक्रेनी, बल्गेरियाई, फिलिपिनो और मैक्सिकन नागरिकों सहित विभिन्न देशों के 25 चालक दल के सदस्य" जहाज पर सवार थे।

टॅग्स :इजराइलभारतईरान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

टेकमेनियाYouTube down: यूट्यूब हुआ डाउन, भारत और यूएस में हजारों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की शिकायत की

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुँचा भारत, PAK से होगी खिताबी जंग

भारतब्रिटिश साम्राज्य के विनाश के लिए गले लगाई शहादत

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा

विश्व अधिक खबरें

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना