इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू अपने खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों को लेकर मीडिया पर भड़के
By भाषा | Updated: August 2, 2020 20:15 IST2020-08-02T20:15:54+5:302020-08-02T20:15:54+5:30
इजरायल में प्रदर्शनकारी लंबे समय से शासन कर रहे व आरोपित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)
तेल अवीव: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने शासन के खिलाफ मुखर होते प्रदर्शनों को लेकर रविवार को मीडिया पर जमकर बरसे और उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वाग्रह से ग्रस्त मीडिया तथ्यों को तोड़-मरोड़ रहा है और प्रदर्शनकारियों को बढ़ावा दे रहा है। नेतन्याहू के खिलाफ हाल के दिनों में प्रदर्शन बढ़ गए हैं।
प्रदर्शनकारी लंबे समय से शासन कर रहे व आरोपित प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। कोरोना वायरस संकट से निपटने के तरीके को लेकर भी उनकी आलोचना हो रही है।
नेतन्याहू ने प्रदर्शनकारियों को ‘‘अराजकतावादी’’ और ‘‘वामपंथी’’ विचारधारा वाले लोग करार दिया है जो ‘‘एक मजबूत दक्षिणपंथी सरकार को गिराना चाहते हैं।’’ प्रदर्शन सामान्य तौर पर शांतिपूर्ण रहे हैं। लेकिन कुछ जगहों से प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों की सूचना है।
वहीं कुछ जगहों से सूचना है कि नेतन्याहू समर्थकों के छोटे-छोटे समूहों और घोर दक्षिणपंथी समूहों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट की है।