लाइव न्यूज़ :

वेस्ट बैंक में अपनी बस्तियों के साथ साथ फलस्तीनियों के लिए भी निर्माण को मंजूरी देगा इजराइल

By भाषा | Updated: August 12, 2021 10:17 IST

Open in App

यरुशलम, 12 अगस्त (एपी) इजराइल की नयी सरकार वेस्ट बैंक में बस्तियों के निर्माण को पहली बड़ी मंजूरी देने के लिए तैयार है और साथ ही वह फलस्तीनी इलाकों के लिए निर्माण को भी मंजूरी देगी। इजराइल के एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह घोषणा फलस्तीनी प्राधिकरण को मजबूत करने और कब्जे वाली जमीन पर इजराइल द्वारा बस्तियों के निर्माण के अंतरराष्ट्रीय विरोध को कुंद करने की कोशिश दिखायी देती है।

सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इजराइल के अगले हफ्ते फलस्तीनियों के लिए करीब 1,000 मकानों के निर्माण को औपचारिक मंजूरी देने की संभावना है। इनमें से अधिकतर मकान जेनिन के समीप होंगे जो उत्तरी वेस्ट बैंक का एक शहर है।

बस्तियों का निर्माण ‘‘एरिया सी’’ में होना है जो पिछले शांति समझौतों के तहत इजराइल के पूर्ण नियंत्रण वाले वेस्ट बैंक का हिस्सा है। इन इलाकों में रह रहे फलस्तीनी लंबे समय से कहते रहे हैं कि इजराइली प्राधिकारियों द्वारा निर्माण की मंजूरी देना असंभव लगता है।

अधिकारी ने बताया कि साथ ही इजराइल की अगले हफ्ते 2,000 नए मकानों के निर्माण को मंजूरी देने की योजना है।

इजराइल ने 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध में पूर्वी यरुशलम और गाजा पट्टी के साथ ही वेस्ट बैंक पर कब्जा जमाया था। फलस्तीनी इन तीनों इलाकों में एक अलग देश बनाना चाहते हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इजराइली बस्तियों को गैरकानूनी और शांति के लिए बाधा मानता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

क्रिकेटक्या टी20 में हमेशा के लिए दरवाजे बंद?, शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज क्या करेंगे?

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

विश्व अधिक खबरें

विश्वतोशाखाना भ्रष्टाचार मामलाः पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी को 17-17 साल के कारावास की सजा, एक-एक करोड़ रुपये जुर्माना

विश्वTaiwan: ताइपे में अज्ञात ने चाकू से हमला कर 3 लोगों की ली जान, संदिग्ध की इमारत से गिरकर मौत

विश्वBangladesh Violence: ढाका में आज युवा नेता उस्मान हादी को दफनाया जाएगा, अंतरिम सरकार ने लोगों से की शांति की अपील

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो