लाइव न्यूज़ :

Israel–Hamas war: तुर्कीये ने इजरायल के साथ सभी निर्यात और आयात को निलंबित किया, गाजा पर लगातार जारी बमाबारी से नाराज

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 3, 2024 18:12 IST

तुर्कीये ने कहा है कि जब तक इजरायली सरकार गाजा को मानवीय सहायता के निर्बाध और पर्याप्त प्रवाह की अनुमति नहीं देती, तब तक वह इन नए उपायों को सख्ती से और निर्णायक रूप से लागू करेगा।

Open in App
ठळक मुद्देतुर्कीये ने इजरायल के साथ सभी निर्यात और आयात को निलंबित कियागाजा पर लगातार जारी बमाबारी से नाराज2023 में, दोनों देशों के बीच व्यापार की मात्रा 6.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी

Israel–Hamas war: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध और गाजा पर लगातार जारी इजरायली बमबारी के विरोध में तुर्कीये ने इजरायल के साथ अपने व्यापारिक संबंध तोड़ दिए हैं। तुर्की के व्यापार मंत्रालय ने घोषणा की है कि गाजा में खराब होती मानवीय स्थिति को देख कर इज़रायल से सभी निर्यात और आयात को निलंबित कर दिया गया है। 

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार तुर्कीये ने कहा है कि जब तक इजरायली सरकार गाजा को मानवीय सहायता के निर्बाध और पर्याप्त प्रवाह की अनुमति नहीं देती, तब तक वह इन नए उपायों को सख्ती से और निर्णायक रूप से लागू करेगा। यह निर्णय इज़रायल के विदेश मंत्री की टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन पर बंदरगाहों से इज़रायली आयात और निर्यात में बाधा डालकर समझौतों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।

2023 में, दोनों देशों के बीच व्यापार की मात्रा 6.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर थी। पिछले महीने, तुर्कीये ने आरोप लगाया था कि इजरायल उसे गाजा में हवाई रास्ते से मानवीय मदद पहुंचाने से रोक रहा है। इससे नाराज तुर्किये ने इज़रायल पर व्यापार प्रतिबंध लगाए थे। हालांकि तब सभी व्यापार पूरी तरह से बंद नहीं किए गए थे। 

बता दें कि जारी जंग को रोकने के लिए दुनिया भर से हमास और इजरायल पर दबाव बनाया जा रहा है। गाजा में संघर्ष विराम समझौते के लिए हमास पर दबाव बढ़ाते हुए एक नया प्रस्ताव रखा गया है। हमास के अधिकारी काहिरा में मिस्र के मध्यस्थों से बात कर रहे हैं। हालांकि इस बीच राफा शहर पर इजरायली बमबारी जारी है जहां लाखों लोग शरण लिए हुए हैं। 

हमास ने यह आश्वासन देने की मांग की है कि सभी बंधकों की रिहाई के बाद गाजा में इजराइल के लगभग सात महीने से जारी हमलों का पूर्ण अंत हो जाएगा और तबाह हुए क्षेत्र से उसके सैनिकों की वापसी हो जाएगी। वहीं, इजराइल ने केवल एक विस्तारित युद्ध विराम की पेशकश की है, और इसके समाप्त होने के बाद अपने आक्रमण फिर से शुरू करने का संकल्प जताया है। 

बता दें कि युद्ध 7 अक्टूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा इज़रायल पर किए गए हमले के कारण शुरू हुआ था जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 253 बंधक बनाए गए थे। इजरायल ने गाजा को नियंत्रित करने वाले हमास को खत्म करने की कसम खाई है। इस युद्ध के कारण 20 लाख से ज्यादा की आबादी विस्थापित हो चुकी है। 34,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। 

टॅग्स :इजराइलतुर्कीHamasRecep Tayyip Erdoan
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे

विश्वभ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रपति हर्ज़ोग को माफ़ी की अर्ज़ी दी

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

विश्वलेबनान में इजरायल का हमला, फलस्तीनी शरणार्थी शिविर पर गिराए बम; 13 लोगों की मौत

विश्वभारत में नफरत फैलाने वालों के साथ तुर्किये का संबंध? आरोपों को तुर्किये ने किया खारिज, बताया भ्रामक

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका