Israel–Hamas war: गाजा में मरने वालों की संख्या 1,799 हुई, 6,388 घायल, जल्दी जमीनी हमले शुरू कर सकता है इजराइल

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 13, 2023 09:06 PM2023-10-13T21:06:50+5:302023-10-13T21:08:13+5:30

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया है कि इजरायली हमलों में 1,799 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 6,388 घायल हुए हैं। इजराइल के लड़ाकू विमान गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं।

Israel–Hamas war death toll in Gaza mounts to 1,799 over 6,000 people have been injured | Israel–Hamas war: गाजा में मरने वालों की संख्या 1,799 हुई, 6,388 घायल, जल्दी जमीनी हमले शुरू कर सकता है इजराइल

इजराइल के लड़ाकू विमान गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं

Highlightsइजरायली हमलों में 1,799 फिलिस्तीनी मारे गए हैंहवाई हमलों में 6,388 घायल हुए हैंइजराइल के लड़ाकू विमान गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं

Israel–Hamas war: समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया है कि  इजरायली हमलों में 1,799 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 6,388 घायल हुए हैं। इजराइल की सेना ने शुक्रवार को संभावित जमीनी हमले से पहले टैंकों को इकट्ठा कर लिया है और इससे पहले इसने उत्तरी गाजा के नागरिकों को 24 घंटे के भीतर दक्षिण में स्थानांतरित होने के लिए कहा है। हालांकि हमास ने निवासियों से कहा कि वे अपने घर न छोड़ें। 

इज़राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि रास्ता लंबा होगा, लेकिन अंततः मैं आपसे वादा करता हूं कि हम जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने भविष्य के लिए लड़ रहे हैं, अपने घर के लिए लड़ रहे हैं।

इजराइल के लड़ाकू विमान गाजा पट्टी पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं। इजराइल के हवाई हमलों में अब तक सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। युद्ध की घोषणा कर चुके इजराइल ने कहा है कि जब तर वह हमास का पूरी तरह सफाया नहीं कर देता तब तक ये लड़ाई रुकेगी नहीं। इस बीच हमास की मिलिट्री विंग की तरफ से कहा गया है कि हवाई हमले में कम से कम 13 इजराइली और विदेशी बंधक मारे गए हैं। 

बता दें कि  गाजा में बिजली, पानी और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति रोक दी गई है। इजराइल ने कहा है कि जब तक हमास के आतंकवादी अपने हमले के दौरान बंधक बनाए गए 150 बंधकों को मुक्त नहीं कर देते तब तक गाजा में किसी भी चीज की अनुमति नहीं मिलेगी। 

इस बीच दुनिया के कई हिस्सों में गाजा में इजराइल द्वारा की जा रही हवाई कार्रवाई के खिलाफ और फलस्तीनियों के समर्थन में जुमा की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुसलमानों ने प्रदर्शन किया। जॉर्डन की राजधानी अम्मान से लेकर यमन की राजधानी सना और इंडोनेशिया के जकार्ता सहित विभिन्न हिस्सों में इजराइल की हमास के खिलाफ कार्रवाई के बाद आए पहले जुमा की नमाज के बाद हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे।

Web Title: Israel–Hamas war death toll in Gaza mounts to 1,799 over 6,000 people have been injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे