Israel attack on Gaza highlights: हवाई हमले ‘सिर्फ शुरुआत है’ और सभी युद्धविराम वार्ताएं ‘हमले जारी रहने’ के दौरान होंगी, इजराइल प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2025 10:28 IST2025-03-19T10:27:15+5:302025-03-19T10:28:52+5:30

Israel attack on Gaza highlights: इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 404 फलस्तीनी मारे गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Israel attack on Gaza Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu said Air strikes just beginning all ceasefire talks place while the attacks continue see video | Israel attack on Gaza highlights: हवाई हमले ‘सिर्फ शुरुआत है’ और सभी युद्धविराम वार्ताएं ‘हमले जारी रहने’ के दौरान होंगी, इजराइल प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, देखें वीडियो

file photo

Highlightsहमास को नष्ट करना और बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाना शामिल है। 17 महीने से जारी युद्ध के फिर से शुरू होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।अचानक किये गए इस हमले की वजह से जनवरी से लागू संघर्षविराम टूट गया।

Israel attack on Gaza highlights: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में मंगलवार को किए गए हवाई हमले ‘‘सिर्फ शुरुआत है’’ और सभी युद्धविराम वार्ताएं ‘‘हमले जारी रहने’’ के दौरान होंगी। राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित रिकॉर्डेड (पहले से रिकॉर्ड) बयान में कहा गया कि नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल तब तक हमले करता रहेगा जब तक कि वह अपने सभी युद्ध लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेता, जिसमें हमास को नष्ट करना और इसके द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाना शामिल है।

  

उन्होंने कहा, ‘‘हमास द्वारा इससे पहले रिहा किए गए बंधकों से यह साबित हो गया है कि उन्हें (बंधकों को) छुड़ाने के लिए सैन्य दबाव एक आवश्यक शर्त है।’’ इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 404 फलस्तीनी मारे गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इजराइल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 404 फलस्तीनी मारे गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकार दी। अचानक किये गए इस हमले की वजह से जनवरी से लागू संघर्षविराम टूट गया तथा 17 महीने से जारी युद्ध के फिर से शुरू होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्षविराम समझौते में बदलाव की इजराइली मांग को हमास द्वारा अस्वीकार किये जाने के बाद हमले का आदेश दिया। अधिकारियों ने कहा कि हमले का दायरा बढ़ने की संभावना है। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा कि हमला करने से पहले उससे सलाह ली गई है और उसने इजराइल के फैसले का समर्थन किया।

इजराइली सेना ने लोगों को पूर्वी गाजा छोड़ने और मध्य की ओर बढ़ने का आदेश दिया, जिससे संकेत मिलते हैं कि इजराइल जल्द ही नये सिरे से जमीनी सैन्य अभियान शुरू कर सकता है। नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, ‘‘इजराइल अब सैन्य ताकत बढ़ाकर हमास के खिलाफ कार्रवाई करेगा।’’ रमजान के महीने के दौरान हुए इस हमले से वह युद्ध फिर से शुरू हो सकता है, जिसमें पहले ही हजारों फलस्तीनी मारे जा चुके हैं और गाजा में व्यापक तबाही हुई है। साथ ही, इससे हमास द्वारा बंधक बनाए गए लगभग दो दर्जन इजराइली बंधकों की स्थिति को लेकर भी सवाल उठते हैं।

Web Title: Israel attack on Gaza Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu said Air strikes just beginning all ceasefire talks place while the attacks continue see video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे