दुबई, 27 नवम्बर (एपी) ईरानी सरकारी टेलीविजन की खबर के अनुसार सैन्य परमाणु कार्यक्रम से जुड़े एक वैज्ञानिक की ‘‘हत्या’’ कर दी गई है।
इजराइल का आरोप था कि 2000 की शुरूआत में वैज्ञानिक ने एक सैन्य परमाणु कार्यक्रम का नेतृत्व किया था।
सरकारी टीवी ने शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की मौत की पुष्टि की। उसने कहा कि शीघ्र ही अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
फखरीजादेह ने ईरान के तथाकथित परमाणु हथियार ‘‘अमाद’’ या ‘‘होप’’ कार्यक्रम का नेतृत्व किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।