ईरानी जनरल ने इराकी पीएम पर हमले के बाद बगदाद का दौरा किया

By भाषा | Updated: November 8, 2021 20:37 IST2021-11-08T20:37:25+5:302021-11-08T20:37:25+5:30

Iranian general visits Baghdad after attack on Iraqi PM | ईरानी जनरल ने इराकी पीएम पर हमले के बाद बगदाद का दौरा किया

ईरानी जनरल ने इराकी पीएम पर हमले के बाद बगदाद का दौरा किया

बगदाद, आठ नवंबर (एपी) इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की हत्या के प्रयास के बाद एक शीर्ष ईरानी जनरल ने बगदाद का गुपचुप दौरा किया है और संबंधित ड्रोन हमले में ईरान और अपने सहयोगियों का हाथ होने से इनकार कर दिया है।

दो इराकी राजनीतिज्ञों ने सोमवार को यह जानकारी दी। ड्रोन हमले में इराकी प्रधानमंत्री मामूली रूप से घायल हुए हैं।

दो शिया मुस्लिम राजनेताओं ने नाम न छापने का अनुरोध किया, क्योंकि ईरानी कुद्स फोर्स के जनरल इस्माइल गनी की यात्रा की सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई थी। उन्होंने ईरानी जनरल को यह कहते हुए उद्धृत किया कि इराक की नव निर्वाचित पार्लियामेंट में अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शियाओं द्वारा नामित किसी भी राजनेता का ईरान कतई विरोध नहीं करता है। कुर्द फोर्स देश के बाहर सैन्य एवं गुप्त अभियानों के लिए जिम्मेदार है।

ईरान वर्षों से समर्थित शक्तिशाली लड़ाकों के माध्यम से इराक में व्यापक प्रभाव रखता है। ईरान और इराक दोनों में बहुसंख्यक शिया आबादी है।

प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी के खिलाफ उनके आवास पर असफल हत्या के प्रयास ने पिछले महीने के संसदीय चुनावों के बाद तनाव बढ़ा दिया है। चुनाव में ईरान समर्थित मिलिशिया (सहयोगी सेना) को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

अल-कदीमी को एक हल्का जख्म हुआ था और वह अपने आवास पर हमले के तुरंत बाद एक टेलीविजन भाषण में एक सफेद शर्ट पहने हुए दिखाई दिये थे। उनकी बाईं कलाई के चारों ओर एक पट्टी दिखाई दे रही थी। कम से कम दो सशस्त्र ड्रोन हमलों में उनके सात सुरक्षा गार्ड घायल हो गए।

बाद में मिलिशिया नेताओं ने हमले की निंदा की थी, लेकिन अधिकांश ने इस ओर बहुत ध्यान नहीं दिया था।

दो इराकी राजनेताओं ने गनी के हवाले से कहा: "ईरान का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है।"

दो अधिकारियों में से एक ने कहा कि गनी ने रविवार दोपहर बगदाद में अल-कदीमी से मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iranian general visits Baghdad after attack on Iraqi PM

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे