तेहरान एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, हवाई जहाज में लगी आग, अंदर बैठ हुए थे 100 लोग

By एएनआई | Published: March 20, 2019 03:44 PM2019-03-20T15:44:38+5:302019-03-20T15:44:38+5:30

रिपोर्टस के मुताबिक सारे यात्रियों को समय रहते सुरक्षित हवाई जहाज से बाहर निकाल लिया गया। आग लगने की असल वजह के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।

iran tehran mehrabad airport incident aeroplane with 100 people on board catches fire | तेहरान एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, हवाई जहाज में लगी आग, अंदर बैठ हुए थे 100 लोग

तेहरान में हवाई जहाज में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ईरान की राजधानी तेहरान के मेहराबाद एयरपोर्ट पर उस समय बड़ा हादसा होते-होते रह गया जब एक हवाई जहाज में आग लग गई। तेहरान एमरजेंसी डिपार्टमेंट के अनुसार जब जहाज में आग लगी उस समय इसमें 100 लोग बैठ हुए थे। यह हादसा मंगलवार को ईरान में हुआ। 

रिपोर्टस के मुताबिक सारे यात्रियों को समय रहते सुरक्षित हवाई जहाज से बाहर निकाल लिया गया। यह घटना तब हुई जब हवाई जहाज लैंड हो रहा था। बताया जा रहा है कि यह घटना हवाई जहाज के उतरने के समय लैंडिंग गियर के ठीक तरीके से नहीं खुल पाने की वजह से हुई। हालांकि, आग लगने की असल वजह का अभी पता नहीं चल सका है।

ईरान के स्थानीय मीडिया के मुताबिक घटना के बाद 10 एम्बुलेंस तत्काल वहां पहुच गये थे। साथ ही आग पर भी काबू पा लिया गया था। 
इस प्लेन के मॉडल के बारे में कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है।

बता दें कि 10 मार्च को इथियोपिया एयरलाइन्स का बोइंग 737 मैक्स हादसे की चपेट में आ गया था जिसमें क्रू-मेंबर सहित विमान में सवार सभी 157 लोग की मौत हो गई थी। इससे पहले अक्टूबर 2018 में भी जकार्ता में बोइंग 737 हादसे का शिकार हुआ था। अब कई देशों और डेढ़ दर्जन से ज्यादा एयरलाइन्स ने बोइंग 737 मैक्स की उड़ानों पर रोक लगा दी है। 

Web Title: iran tehran mehrabad airport incident aeroplane with 100 people on board catches fire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Iranईरान