ईरान ने उच्च स्तरीय अफगान शांति वार्ता की मेजबानी की

By भाषा | Updated: July 7, 2021 18:40 IST2021-07-07T18:40:03+5:302021-07-07T18:40:03+5:30

Iran hosts high level Afghan peace talks | ईरान ने उच्च स्तरीय अफगान शांति वार्ता की मेजबानी की

ईरान ने उच्च स्तरीय अफगान शांति वार्ता की मेजबानी की

तेहरान, सात जुलाई (एपी) ईरान ने महीनों बाद बुधवार को तालिबान और अफगान सरकार के प्रतिनिधियों के बीच अहम वार्ता की मेजबानी की। अचानक यह वार्ता ऐसे समय हुई है जब अमेरिका ने अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है और पूरे देश के कई जिलों पर तालिबान का कब्जा हो गया है।

कतर में महीने पहले हुई वार्ता के बाधित होने के बाद उच्च स्तरीय वार्ता हुई है। कतर में शांति की कूटनीतिक पहल रुकने के बाद हिंसा बढ़ गई थी।। तेहरान में दोनों पक्ष वार्ता की मेज पर बैठे और ईरान के शीर्ष राजनयिक ने संकट और अफगानिस्तान के पश्चिमी बदघिस प्रांत में तेज हुई लड़ाई के समाधान का वचन लिया।

मुख्य वार्ताकार शेर मोहम्मद अब्बास स्तानीकजई की अध्यक्षता में तालिबान राजनीतिक समिति दोहा से ईरान की राजधानी तेहरान अफगान सरकार के अधिकारियों से मिलने आई। अफगान सरकार के प्रतिनिधियों में पूर्व उप राष्ट्रपति युनूस कानूनी और राष्ट्रीय मेलमिलाप परिषद के अन्य सदस्य शामिल रहे।

यहां की सरकारी मीडिया ने बताया कि ईरान के विदेशमंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया और उनसे ‘‘ देश के भविष्य के लिए आज कठिन फैसला करने का आह्वान किया। ’’

जरीफ ने कहा कि ‘‘अफगानिस्तान में अमेरिका की असफलता’ के बाद ईरान ‘‘वार्ता में सहायता करने’’और ‘‘देश में मौजूदा संघर्ष के समाधान’’ के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘अंतर अफगान वार्ता की बहाली और मामले का राजनीतिक समाधान सबसे बेहतर विकल्प है।’’

हालांकि किसी भी समाधान में लंबा वक्त लग सकता है क्योंकि तालिबान आक्रमक है और हाल में उसने देश के उत्तरी हिस्से में कई जिलों पर कब्जा कर लिया है, वह पश्चिमी बदघिस प्रांत में भी दाखिल हो गया है। उग्रवादियों ने सूबे की राजधानी काला-ए- नाव पर कई ओर से हमला किया है। यह जानकारी गवर्नर हसुमुद्दीन शम्स ने दी। उन्होंने बताया कि सरकारी सैनिक तालिबान को अब तक पीछे ढकेलने में सफल रहे हैं।

बदघिस के सूबाई परिषद के प्रमुख अब्दुल अजीज बेग ने बताया कि बुधवार तड़के सूबाई पुलिस मुख्यालय और काला-ए-नाव के सेना छावनी के पास लड़ाई हुई।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि तालिबान के लड़ाके मोटरसाकिल पर सवार होकर सूबाई राजधानी की ओर से बढ़ रहे हैं। अन्य वीडियो में दिख रख है कि चरमपंथी शहर के कारागार में पहुंचकर कैदियों को रिहा कर रहे हैं। हालांकि, इन वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हो सकी।

अफगानिस्तान के रक्षामंत्री के उप प्रवक्ता फवाद अमन ने दावा किया कि तालिबान को भारी नुकसान हुआ है और आने वाले कुछ घंटों में शहर को मुक्त करा लिया जाएगा। हालांकि, तालिबान ने काला-ए-नाव शहर में हिंसा को लेकर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran hosts high level Afghan peace talks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे