ईरान ने देश में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आने की घोषणा की

By भाषा | Updated: December 19, 2021 17:40 IST2021-12-19T17:40:21+5:302021-12-19T17:40:21+5:30

Iran announces first case of Omicron in the country | ईरान ने देश में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आने की घोषणा की

ईरान ने देश में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आने की घोषणा की

तेहरान, 19 दिसंबर (एपी) ईरान में कोरोना वायरस के नये ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया है। सरकारी टीवी ने रविवार को यह खबर दी।

यह ऐलान ऐसे समय किया गया है, जब यह स्वरूप एक महीने से भी कम समय में करीब समूचे विश्व में फैल गया है। उससे पहले वैज्ञानिकों ने इस चिंताजनक स्वरूप को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन को अलर्ट किया था।

ईरान में करीब 60 फीसदी जनसंख्या का टीकाकरण हो गया है, यानी करीब 8.5 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीकों की दोनों खुराक लग गयी है।

देश में कोरोना वायरस के चलते 131000 लोगों की जान चली गयी, जो पश्चिम एशिया में सबसे खराब मृत्युदर है। अकेले 24 अगस्त को 709 लोग इस महामारी के चलते मर गये।

वैसे विशेषज्ञों का कहना है कि टीकाकरण से हाल के महीनों में मौतों में कमी आयी है। हाल के सप्ताह में ईरान ने टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran announces first case of Omicron in the country

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे