अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए अगले साल तक करना होगा इंतजार

By भाषा | Updated: October 5, 2021 11:53 IST2021-10-05T11:53:17+5:302021-10-05T11:53:17+5:30

International tourists will have to wait till next year to visit Australia | अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए अगले साल तक करना होगा इंतजार

अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए अगले साल तक करना होगा इंतजार

कैनबरा, पांच अक्टूबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को देश में आने के लिए अगले साल तक इंतजार करना होगा,वहीं कार्य कुशल प्रवासियों तथा छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

मॉरिसन ने कहा कि उम्मीद है कि मंगलवार को देश में टीकाकरण का दायरा उस सीमा तक पहुंच जाएगा कि 16 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 80 प्रतिशत उन लोगों को प्रतिबंधों में ढील दी जा सकेगी जिन्होंने टीके की दोनों खुराक ले ली हैं।

गत सप्ताह प्रधानमंत्री ने टीका ले चुके नागरिकों और स्थायी निवासियों को विदेश यात्रा करने की अनुमति देने की योजना का खाका पेश किया था।

उन्होंने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के बाद अगली प्राथमिकता पर्यटकों के बजाय कार्य कुशल प्रवासियों और अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: International tourists will have to wait till next year to visit Australia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे