खुफिया एजेंसी CIA का खुलासा, रूस के निशाने पर है अमेरिका के मध्यावधि चुनाव

By IANS | Published: January 30, 2018 01:12 PM2018-01-30T13:12:33+5:302018-01-30T13:16:10+5:30

अमेरिकी खुफिया एजेंसी का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि रूस ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप किया था।

Intelligence Agency CIA reveals, America's midterm election on target of Russia | खुफिया एजेंसी CIA का खुलासा, रूस के निशाने पर है अमेरिका के मध्यावधि चुनाव

खुफिया एजेंसी CIA का खुलासा, रूस के निशाने पर है अमेरिका के मध्यावधि चुनाव

अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के निदेशक का अनुमान है कि रूस इस साल के अंत में होने जा रहे अमेरिका के मध्यावधि चुनावों को निशाना बना सकता है। सीआईए प्रमुख माइक पोंपियो ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि यूरोप और अमेरिका की सरकारों को अस्थिर करने के रूस के प्रयासों में कमी नहीं आई है।

अमेरिकी खुफिया एजेंसी का कहना है कि उन्हें विश्वास है कि रूस ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप किया था। बीबीसी के मुताबिक, पोंपियो का कहना है कि उनका मिशन सीआईए से बोझ कम करना है, जिसके खुफिया आकलन सिर्फ सैन्य गतिविधियों के लिए ही बल्कि राजनीतिक विवादों का भी आधार हो सकते हैं।

पोंपियो ने कहा कि हालांकि, अमेरिका का रूस के साथ आतंकवाद रोधी अभियानों में पूर्ण सहयोग रहा है, लेकिन फिर भी वह रूस को मुख्य तौर पर एक विरोधी के रूप में ही देखते हैं। सीआईए ने 2017 मे रूस के सेंट पीर्ट्सबर्ग में आतंकवादी हमले को रोकने में मदद की थी। 

सीआईए प्रमुख ने कई यूरोपीय देशों में रूस की दखल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "उनकी (रूस) गतिविधियों में किसी तरह की खास कमी नहीं आई है।" यह पूछने पर कि क्या उनकी चिंता नवंबर में होने जा रहे मध्यावधि चुनावों को लेकर है तो पोंपियो ने बीबीसी को बताया, "यकीनन। मुझे उम्मीद है कि वह (रूस) लगातार कोशिश करेंगे।"

हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अमेरिका एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में सक्षम होगा और हम इस तरह से प्रतिरोध करेंगे कि उनका हमारे चुनाव पर ज्यादा प्रभाव नहीं होगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया आगामी कुछ महीनों में अमेरिका पर परमाणु हमला करने में सक्षम हो सकता है।

Web Title: Intelligence Agency CIA reveals, America's midterm election on target of Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे