भारतीय-अमेरिका ने कोविड राहत योजना में धोखाधड़ी के आरोप किए स्वीकार

By भाषा | Updated: March 26, 2021 11:11 IST2021-03-26T11:11:35+5:302021-03-26T11:11:35+5:30

Indo-US admitted allegations of fraud in Kovid relief scheme | भारतीय-अमेरिका ने कोविड राहत योजना में धोखाधड़ी के आरोप किए स्वीकार

भारतीय-अमेरिका ने कोविड राहत योजना में धोखाधड़ी के आरोप किए स्वीकार

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 26 मार्च अमेरिका के टेक्सास में एक भारतीय-अमेरिकी शख्स ने 2.4 करोड़ डॉलर की कोविड-19 राहत योजना में धोखाधड़ी के आरोपों को स्वीकार कर लिया है।

अमेरिका के न्याय विभाग ने बताया कि दिनेश साह (55) ने यह स्वीकार कर लिया कि उसने ‘पेचेक प्रोटेक्शन प्रोग्राम’ (पीपीपी) में तकरीबन 2.4 करोड़ डॉलर का कर्ज लेने के लिए विभिन्न तथाकथित कारोबार के नाम पर 15 फर्जी अर्जियां दाखिल की।

अदालती दस्तावेजों में कहा गया कि साह ने दावा किया कि इन कारोबारों में कई कर्मचारी काम कर रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं था।

न्याय विभाग की अपराध शाखा के कार्यवाहक सहायक अटॉर्नी जनरल निकोलस एल मैक्क्वेड ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ऐसे वक्त में जब देश वैश्विक महामारी से जूझ रहा था तो साह ने धोखाधड़ी कर पीपीपी निधि में 1.7 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि हासिल की और वह पैसा लग्जरी कारों तथा कई मकानों पर खर्च किया।’’

साह अन्य संपत्तियों समेत आठ मकानों, कई लग्जरी वाहनों और 72 लाख डॉलर से अधिक की राशि जब्त कराने के लिए राजी हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indo-US admitted allegations of fraud in Kovid relief scheme

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे