इजराइल में भारतीयों ने 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, ऐतिहासिक हाइफा युद्ध स्मारक रोशनी से जगमग

By भाषा | Updated: August 15, 2021 17:23 IST2021-08-15T17:23:14+5:302021-08-15T17:23:14+5:30

Indians celebrate 75th Independence Day in Israel, Historic Haifa War Memorial lit up with lights | इजराइल में भारतीयों ने 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, ऐतिहासिक हाइफा युद्ध स्मारक रोशनी से जगमग

इजराइल में भारतीयों ने 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, ऐतिहासिक हाइफा युद्ध स्मारक रोशनी से जगमग

यरूशलम, 15 अगस्त इजराइल में भारतीय समुदाय ने रविवार को भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में उन्होंने ऐतिहासिक हाइफा युद्ध स्मारक को तीन रंगों की रोशनी से सजाया।

इजराइल में भारत के राजदूत संजीव सिंगला द्वारा ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

सिंगला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कोविड-19 के बढ़ते मामलों से हम 75वें स्वतंत्रता दिवस को ऑनलाइन मनाने के लिए बाध्य हैं और खुश हैं कि समुदाय की सहायता से हम कुछ चीजों का आयोजन कर सके।’’

भारतीय राजदूत ने कहा, ‘‘खास तौर पर नाहल सोरेक में जंक्शन स्टेशन सेमेटरी पर आयोजित कार्यक्रम से हम खुश हैं जो प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए कई भारतीय सैनिकों का सम्मान करता है। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के दौरान हम इजराइल में इस तरह के शेष स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करना चाहेंगे।’’

हाइफा शहर में टाउन हॉल को रोशनी से सजाया जाएगा। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों ने 23 सितंबर 1918 को शहर को मुक्त कराने के लिए अपना बलिदान दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indians celebrate 75th Independence Day in Israel, Historic Haifa War Memorial lit up with lights

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे