शिकागो हवाई अड्डे पर पकड़ा गया भारतीय, वियाग्रा की 3,200 गोलियां जब्त: अधिकारी

By भाषा | Updated: February 6, 2021 10:22 IST2021-02-06T10:22:07+5:302021-02-06T10:22:07+5:30

Indian seized at Chicago airport, 3,200 Viagra pills seized: officer | शिकागो हवाई अड्डे पर पकड़ा गया भारतीय, वियाग्रा की 3,200 गोलियां जब्त: अधिकारी

शिकागो हवाई अड्डे पर पकड़ा गया भारतीय, वियाग्रा की 3,200 गोलियां जब्त: अधिकारी

वाशिंगटन, छह फरवरी अमेरिका के शिकागो हवाई अड्डे पर 96 हजार अमेरिकी डॉलर मूल्य की वियाग्रा की 3,200 गोलियों के गैरकानूनी आयात के लिये एक भारतीय व्यक्ति को पकड़ा गया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

अमेरिका के सीमाशुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग (सीबीपी) ने शुक्रवार को एक बयान में यात्री का नाम सार्वजनिक किये बिना कहा कि वह भारत से अमेरिका लौटा था और सामान की जांच के दौरान उसके पास से गोलियां बरामद हुईं।

बयान में कहा गया है जब वह इतनी भारी मात्रा में वियाग्रा की गोलियां लाने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया।

सीबीपी ने बयान में कहा, ''सामान की जांच के दौरान अधिकारियों को उसके पास से सिल्डेनाफिल साइट्रेट (100 मिलीग्राम) की 3,200 गोलियां बरामद हुईं। जब यात्री से पूछा गया कि उसके पास से इतनी गोलियां क्यों हैं तो उसने कहा कि ये उसके दोस्तों के लिये हैं और माना जाता है कि ये भारत में बिना डॉक्टर के पर्चे के भी ली जा सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian seized at Chicago airport, 3,200 Viagra pills seized: officer

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे