ह्यूस्टन के संगीत कार्यक्रम में भगदड़ में घायल हुई भारतीय मूल की युवती ने दम तोड़ा
By भाषा | Updated: November 12, 2021 18:05 IST2021-11-12T18:05:49+5:302021-11-12T18:05:49+5:30

ह्यूस्टन के संगीत कार्यक्रम में भगदड़ में घायल हुई भारतीय मूल की युवती ने दम तोड़ा
(सीमा हाखू काचरू)
ह्यूस्टन, 12 नवंबर अमेरिका के ह्यूस्टन में रैपर ट्रैविस स्कॉट के एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान भगदड़ मचने से घायल हुई भारतीय मूल की 22 वर्षीय युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है।
युवती के परिवार ने उसकी मौत की जानकारी दी।
परिवार के अनुसार, भारती साहनी की बुधवार की रात को मौत हो गयी। उसे पांच नवंबर को इस घटना में सिर में गंभीर चोट लगी थी । वह अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर थी। वह टेक्सास ए एंड एम विश्वविद्यालय से स्नातक थी।
पिछले शुक्रवार को रैपर ट्रैविस स्कॉट के संगीत कार्यक्रम में भगदड़ मचने के कारण 14 साल से 27 साल की उम्र के नौ लोगों की जान गयी है। घटना की जांच चल रही है।
साहनी के परिवार ने बताया कि उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके पिता ने कहा, ‘‘ वह हमारे लिए परी जैसी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।