सीनेटर की मदद से भारत से वापस अमेरिका लौटने में सफल रहा भारतीय व्यक्ति

By भाषा | Updated: May 25, 2021 00:58 IST2021-05-25T00:58:16+5:302021-05-25T00:58:16+5:30

Indian man successful in returning to America from India with the help of senator | सीनेटर की मदद से भारत से वापस अमेरिका लौटने में सफल रहा भारतीय व्यक्ति

सीनेटर की मदद से भारत से वापस अमेरिका लौटने में सफल रहा भारतीय व्यक्ति

वाशिंगटन, 24 मई भारत में कोविड-19 मामलों के मद्देनजर यात्रा पाबंदियों के चलते अलग हुआ भारतीय परिवार डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज के प्रयासों से इस सप्ताहांत फिर से मिल गया।

सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन आर्किटेक्ट आशू महाजन 21 अप्रैल को भारत में यात्रा पाबंदियां लगने से पहले 17 अप्रैल को अपने बीमार पिता को देखने वहां गए थे। लेकिन इससे पहले कि वह न्यूजर्सी वापस लौट पाते महामारी की नयी पाबंदियों के तहत भारत में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों को बंद करना पड़ा।

महाजन को अमेरिका वापस लौटने के लिये अमेरिका दूतावास या वाणिज्य दूतावास में अपना पासपोर्ट दिखाकर उसपर मुहर लगवानी थी, लेकिन उन्हें फरवरी 2022 में आने के लिये कहा गया।

हालांकि मेनेंडीज के प्रयासों से महाजन अपनी पत्नी और दो बेटियों के पास अमेरिका लौटने में सफल रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian man successful in returning to America from India with the help of senator

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे