भारतीय प्रवासी ने दुबई में दस लाख डॉलर जीते

By भाषा | Updated: November 5, 2020 23:21 IST2020-11-05T23:21:29+5:302020-11-05T23:21:29+5:30

Indian diaspora wins one million dollars in Dubai | भारतीय प्रवासी ने दुबई में दस लाख डॉलर जीते

भारतीय प्रवासी ने दुबई में दस लाख डॉलर जीते

दुबई, पांच नंवबर बहरीन में रह रहे एक भारतीय प्रवासी ने दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ में दस लाख अमेरिकी डॉलर की भारी रकम जीती है।

‘गल्फ न्यूज’ ने बताया कि 33 वर्षीय सुनील कुमार कथूरिया, जो मनामा में एक निजी कंपनी के लिए सेल्समैन के रूप में काम करता है, बुधवार को मिलियन डॉलर जीतने वाले 342 वें व्यक्ति बने।

मनामा के निवासी ने 17 अक्टूबर को ऑनलाइन खरीदे गए टिकट पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर जीते।

वह डीडीएफ मिलेनियम मिलियनेयर ड्रा में दस लाख अमेरिकी डॉलर जीतने वाले 170 वें भारतीय भी हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, कथूरिया ने कहा, “मैं यहां (बहरीन में) रहने वाली दूसरी पीढ़ी का प्रवासी हूं। इस पैसे को अच्छे काम में इस्तेमाल करूंगा। मैं कुछ चैरिटी करना चाहता हूं, शायद एक घर भी खरीदूं।

Web Title: Indian diaspora wins one million dollars in Dubai

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे