ब्रिटेन की बेडफर्डशायर काउंटी में सात मामलों में वायरस के भारतीय स्वरूप की पुष्टि

By भाषा | Updated: May 9, 2021 00:31 IST2021-05-09T00:31:02+5:302021-05-09T00:31:02+5:30

Indian cases of virus confirmed in seven cases in Bedfordshire County, UK | ब्रिटेन की बेडफर्डशायर काउंटी में सात मामलों में वायरस के भारतीय स्वरूप की पुष्टि

ब्रिटेन की बेडफर्डशायर काउंटी में सात मामलों में वायरस के भारतीय स्वरूप की पुष्टि

(अदिति खन्ना)

लंदन, आठ मई ब्रिटेन की बेडफर्डशायर काउंटी में संक्रमण के सात मामलों में कोरोना वायरस के भारतीय स्वरूप की पुष्टि हुई है।

इससे एक दिन पहले ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने सामुदायिक प्रसार के साक्ष्य सामने आने और देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस स्वरूप को ''जांच अतंर्गत'' की श्रेणी से हटाकर ''चिंताजनक स्वरूप'' (वीओसी) की श्रेणी में डाल दिया था।

बेडफर्ड बोरो काउंसिल ने कहा कि वह मामलों का पता लगाने के लिए पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) के साथ मिलकर कार्य कर रही है।

काउंसिल के जनस्वास्थ्य विभाग की निदेशक विकी हेड ने कहा कि इस बात के ''अपर्याप्त साक्ष्य'' हैं कि वायरस के इस स्वरूप के चलते मरीज की हालत गंभीर होती है या नहीं?

उन्होंने कहा, '' पीएचई पहले ही संबंधित लोगों के सपंर्क में है और वह उनके स्वयं पृथक-वास में रहना सुनिश्चित करने के साथ ही संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian cases of virus confirmed in seven cases in Bedfordshire County, UK

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे