ट्रंप के भारतीय-अमेरिकी समर्थकों ने ह्यूस्टन में निकाली कार रैली

By भाषा | Updated: November 2, 2020 17:11 IST2020-11-02T17:11:09+5:302020-11-02T17:11:09+5:30

Indian-American supporters of Trump organized a car rally in Houston | ट्रंप के भारतीय-अमेरिकी समर्थकों ने ह्यूस्टन में निकाली कार रैली

ट्रंप के भारतीय-अमेरिकी समर्थकों ने ह्यूस्टन में निकाली कार रैली

(सीमा हाकू काचरू)

ह्यूस्टन, दो नवंबर डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय-अमेरिकी समर्थकों ने टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में रविवार को कार रैली निकाली और राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप को फिर से चुनने के लिए लोगों का आह्वान किया तथा उन्हें अपना समर्थन देने की घोषणा की।

यह रैली मीलों लंबी थी। ट्रंप के इन समर्थकों का काफिला पूरे शहर में घूमता रहा। इन लोगों ने मास्क पहन रखे थे और देशभक्ति के नारों तथा अमेरिकी ध्वज से युक्त रंग-बिरंगी तख्तियां ले रखी थीं। तख्तियों पर ‘‘ट्रंप ने अमेरिका को महान बनाकर रखा है’’, ‘‘मैं ट्रंप के साथ हूं’’ और ‘‘भारतीय-अमेरिकियों को रिपब्लिकनों का समर्थन’’।

अमेरिका में मंगलवार तीन नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। टेक्सास राज्य में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

रैली के आयोजकों में से एक रमेश चेरिविराला ने कहा, ‘‘हम दुनिया और समुदाय को दिखाना चाहते हैं कि सभी अल्पसंख्यक बाइडेन-हैरिस या डेमोक्रेट्स के साथ नहीं हैं जैसा कि कुछ पूर्वानुमानों में कहा गया है।’’

समुदाय के एक अन्य सदस्य ने कहा कि ट्रंप ने जो वायदे किए थे, पिछले तीन साल में उन्हें पूरा किया है।

चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों-राष्ट्रपति ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के जो. बाइडेन और कमला हैरिस से है।

डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बाइडेन राष्ट्रपति पद के लिए और हैरिस उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।

Web Title: Indian-American supporters of Trump organized a car rally in Houston

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे