भारतीय राजदूत संधू और अमेरिका के नौसेना प्रमुख ने की मुलाकात, रक्षा साझेदारी पर की बात

By भाषा | Updated: March 27, 2021 09:37 IST2021-03-27T09:37:21+5:302021-03-27T09:37:21+5:30

Indian Ambassador Sandhu and US Navy Chief meet, talk on defense partnership | भारतीय राजदूत संधू और अमेरिका के नौसेना प्रमुख ने की मुलाकात, रक्षा साझेदारी पर की बात

भारतीय राजदूत संधू और अमेरिका के नौसेना प्रमुख ने की मुलाकात, रक्षा साझेदारी पर की बात

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 27 मार्च अमेरिका के नौसेना प्रमुख माइकल मार्टिन गिलडे ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू से मुलाकात की तथा भारत एवं अमेरिका के बीच रक्षा साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

एडमिरल गिलडे ने शुक्रवार को बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘हम हिंद-प्रशांत एवं इससे भी आगे मुक्त, खुली एवं समावेशी नियम आधारित व्यवस्था को मिलकर प्रोत्साहित करेंगे।’’

गिलडे ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका में भारत के राजदूत से मिलकर बहुत खुशी हुई।’’

उन्होंने संधू के साथ बैठक की अपनी तस्वीर भी साझा की।

संधू ने एडमिरल का उनकी मेजबानी के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने के लिए काम करने का इच्छुक हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian Ambassador Sandhu and US Navy Chief meet, talk on defense partnership

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे