लाइव न्यूज़ :

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस पार्लियामेंट बनाने में भारत करेगा सहयोग, जानिए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किया कहा?

By अंजली चौहान | Updated: March 12, 2025 14:34 IST

PM Modi Mauritius Visit: पीएम मोदी ने कहा कि मॉरीशस का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर बहुत प्रसन्न हूँ। मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों और हमारे देशों के बीच सदियों पुरानी मित्रता को समर्पित करता हूँ।

Open in App

PM Modi Mauritius Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मॉरीशस में मौजूद हैं। उन्होंने अपने दो दिवसीय दौरे के तहत आज संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि भारत मॉरीशस में नई संसद के निर्माण में सहयोग करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को 'बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी' का दर्जा देने का फैसला किया है। हमने तय किया है कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा। यह लोकतंत्र की जननी मॉरीशस को एक उपहार होगा।"

उन्होंने कहा कि भारत और मॉरीशस न केवल हिंद महासागर से जुड़े हैं, बल्कि परंपराओं और संस्कृति से भी जुड़े हैं। उन्होंने कहा, "हम आर्थिक और सामाजिक विकास की यात्रा में भागीदार हैं। हम हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं। चाहे स्वास्थ्य हो, अंतरिक्ष हो या रक्षा, हम एक-दूसरे के साथ मिलकर आगे बढ़ रहे हैं।"

140 करोड़ भारतीयों की ओर से पीएम मोदी ने मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई दी और कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से वहां आने का मौका मिला। इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से मुलाकात की। दोनों ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-मॉरीशस सहयोग बढ़ाने पर 'अद्भुत' चर्चा की।

एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा, "मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री श्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ के साथ अच्छी मुलाकात हुई।"

पीएम मोदी ने मॉरीशस के सांसद और विपक्ष के नेता जॉर्जेस पियरे लेसजोंगर्ड से भी मुलाकात की। उन्होंने भारत-मॉरीशस मित्रता को और मजबूत करने पर उपयोगी विचार-विमर्श किया।

इससे पहले, पीएम मोदी ने मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह समारोह का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं।पीएम मोदी ने अपने अब तक के दौरे की मुख्य बातें भी साझा कीं, जिसमें भव्य स्वागत से लेकर मॉरीशस के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ उनकी मुलाकात शामिल है।

मंगलवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मॉरीशस के समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ भी बैठक की, जहां उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और "विशेष बंधन को और भी अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने" के लिए नए रास्ते तलाशे।

बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने कहा कि भारत को मॉरीशस के लिए "मूल्यवान और भरोसेमंद विकास भागीदार" होने पर गर्व है और दोनों देश वैश्विक दक्षिण के हितों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे। पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भी भाग लिया। भोज में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों की कोई सीमा नहीं है और वे दोनों देशों के लोगों के साथ-साथ क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीसंसदभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका