भारी बहुमत के साथ यूएन मानवाधिकार परिषद में 6वें कार्यकाल के लिए चुना गया भारत

By अनिल शर्मा | Published: October 15, 2021 09:09 AM2021-10-15T09:09:06+5:302021-10-15T09:11:32+5:30

चुनाव में डाले गए 193 मतों में से भारत को सर्वाधिक 184 मत मिले। इस साल 47-संयुक्त राष्ट्र सदस्य परिषद में तीन साल की शर्तों के साथ रोटेटिंग सदस्यता प्रणाली के तहत कुल 18 सीटों का चुनाव होना था।

India was elected to the 6th term in the UN Human Rights Council with an overwhelming majority | भारी बहुमत के साथ यूएन मानवाधिकार परिषद में 6वें कार्यकाल के लिए चुना गया भारत

भारी बहुमत के साथ यूएन मानवाधिकार परिषद में 6वें कार्यकाल के लिए चुना गया भारत

Highlightsपरिषद में कुल 18 सदस्य देश चुने गएयूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टी.एस. त्रिमूर्ति ने यूएन सदस्य देशों का शुक्रिया अदा किया

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन के मुताबिक, भारत को यूएन मानवाधिकार परिषद में भारी बहुमत के साथ छठे कार्यकाल (2022-24) के लिए पुनर्निर्वाचित किया गया। यूएन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टी.एस. त्रिमूर्ति ने यूएन सदस्य देशों का शुक्रिया अदा किया और कहा, "यह भारत के लिए...गर्व का दिन है।" परिषद में कुल 18 सदस्य देश चुने गए।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने ट्वीट किया, "भारत भारी बहुमत के साथ यूएनएचआरसी (2022-24) के 6वें कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित हुआ। भारत में अपना विश्वास व्यक्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के लिए हार्दिक आभार। हम सम्मान, संवाद और सहयोग के माध्यम से मानवाधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए काम करना जारी रखेंगे।”

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अर्जेंटीना, बेनिन, कैमरून, इरिट्रिया, फिनलैंड, जाम्बिया, होंडुरास, भारत, कजाकिस्तान, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, मलेशिया, मोंटेनेग्रो, पराग्वे, कतर, सोमालिया, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका का चयन गुप्त मतदान के जरिए किया।

Web Title: India was elected to the 6th term in the UN Human Rights Council with an overwhelming majority

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :UN Human Rights Council