भारतीय राजनयिकों की जासूसी कर रही हैं पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां? 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2019 05:29 PM2019-03-19T17:29:14+5:302019-03-19T17:48:18+5:30

भारत ने पाकिस्तान विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने कहा है कि पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों को फिर से प्राताड़ित कर रही हैं। उनसे कहा है कि मार्च में भारतीय राजनयिकों को परेशान करने के 13 मामले सामने आए हैं। 

India lodges protest with Pakistan over alleged harassment of diplomats in Islamabad | भारतीय राजनयिकों की जासूसी कर रही हैं पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां? 

भारतीय राजनयिकों की जासूसी कर रही हैं पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां? 

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वह अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब वह पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों का पीछा कर उन्हें परेशान कर रहा है। इस संबंध में भारत ने आपत्ति जताई है और उसने सोमवार (18 मार्च) को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखा है।

भारत ने अपने पत्र में कहा है कि पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों को फिर से प्राताड़ित कर रही हैं। उनसे कहा है कि मार्च में भारतीय राजनयिकों को परेशान करने के 13 मामले सामने आए हैं। 

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को ऐसे मामले रोकने चाहिए और उनकी जाँच करनी चाहिए। भारत ने अपने पत्र में बताया है कि पाकस्तानी सुरक्षा एजेंसी ने 8 मार्च को एक सचिव का बैंक से निकलते समय पीछा किया और उसी दिन नेवल सलाहकार का भी पीछा किया। इसके अलावा 9 मार्च को डिप्टी हाई कमिश्नर का दो बार पीछा किया गया। पहले उनका बाइक से  पिछा किया और बाद में जब वह अपने निवास स्थान से बाजार की ओर जा रहे थे तब पीछा किया।

भारत के मुताबिक, पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां लगातार भारतीय अधिकारियों के निवास स्थान के गार्डों से बातचीत करते देखी गई हैं। वहीं, एक डिनर पार्टि के दौरान भी निगरानी रखते हुए भी पाई गई हैं। साथ ही साथ दो भारतीय अधिकारियों के पास पिछले दो दिनों से फर्जी फोन कॉल आ रहे हैं।

Web Title: India lodges protest with Pakistan over alleged harassment of diplomats in Islamabad

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे