ब्रिटेन और यूरोप जैसी स्थिति का सामना कर रहा है भारत : द.अफ्रीकी स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: April 27, 2021 09:42 IST2021-04-27T09:42:58+5:302021-04-27T09:42:58+5:30

India is facing the same situation as Britain and Europe: The African Health Minister | ब्रिटेन और यूरोप जैसी स्थिति का सामना कर रहा है भारत : द.अफ्रीकी स्वास्थ्य मंत्री

ब्रिटेन और यूरोप जैसी स्थिति का सामना कर रहा है भारत : द.अफ्रीकी स्वास्थ्य मंत्री

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 27 अप्रैल दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखीजे ने कहा कि भारत में रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आने से कोविड-19 का वैसा ही संकट खड़ा हो गया है, जैसा दुनिया के दूसरे हिस्सों में पहले देखा जा चुका है।

मंत्री से राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक 'सीएबीएस' पर सोमवार सुबह पूछा गया कि भारत में जारी व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम मौजूदा लहर को क्यों नहीं रोक पाया है।

मखीजे ने कहा, ''अलग-अलग देशों के समान अनुभव रहे हैं। एक ओर वहां टीकाकरण चल रहा है तो दूसरी ओर अगली लहर भी आ रही है, लिहाजा आप पक्के तौर पर यह नहीं कह सकते कि टीकाकरण इसे रोक देगा।''

उन्होंने कहा, ''भारत जिस स्थिति का सामना कर रहा है, ब्रिटेन और यूरोपीयीय देशों के साथ भी ठीक वैसी ही समस्या थी।''

उन्होंने कहा, ''हमने अपने देश में बिना किसी टीके के दूसरी लहर का सामना किया और ऐहतियाती उपायों (मास्क और भौतिक दूरी) के दम पर मामलों की संख्या काबू में रखने में कामयाब रहे।''

मखीजे ने कहा कि इन उपायों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिये ताकि जब भी अगली लहर आये तो स्थिति काबू से बाहर न हो सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is facing the same situation as Britain and Europe: The African Health Minister

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे