भारत को जी7 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में आनलाइन शामिल होने को आमंत्रित किया गया: ब्रिटेन सरकार

By भाषा | Updated: May 20, 2021 18:45 IST2021-05-20T18:45:44+5:302021-05-20T18:45:44+5:30

India invited to join G7 Health Ministers' meeting online: UK Government | भारत को जी7 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में आनलाइन शामिल होने को आमंत्रित किया गया: ब्रिटेन सरकार

भारत को जी7 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में आनलाइन शामिल होने को आमंत्रित किया गया: ब्रिटेन सरकार

लंदन, 20 मई ब्रिटेन सरकार ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारत तीन और चार जून को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली 2021 जी7 स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में आनलाइन शामिल होने के लिए आमंत्रित अतिथि देशों में शामिल है। इस बैठक में दुनिया के प्रमुख लोकतांत्रिक देश वैश्विक स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जीवन रक्षक कार्रवाई पर सहमति बनाएंगे।

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय को कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में उसकी भूमिका के लिए चुना गया है, जिसमें विश्व-अग्रणी क्लीनिकल ट्रायल और कोविड-19 टीके को लेकर एस्ट्राजेनेका के साथ इसकी गैर-लाभकारी साझेदारी शामिल है।

इस बैठक में हिस्सा लेने वाले वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा, रोगाणुरोधी प्रतिरोध, क्लीनिकल ट्रायल और डिजिटल स्वास्थ्य के मुद्दों को संबोधित करने के लिए एकसाथ आएंगे और चर्चा के बारे में एक सप्ताह बाद 11 से 13 जून के बीच कॉर्नवाल में जी7 लीडर्स शिखर सम्मेलन को सूचित किया जाएगा।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा, ‘‘ऑक्सफोर्ड / एस्ट्राजेनेका टीके का जन्मस्थान है ऑक्सफोर्ड और ब्रिटिश जीवन विज्ञान के केंद्र में है। ऑक्सफोर्ड भविष्य के स्वास्थ्य खतरों से निपटने के लिए दुनिया को कैसे तैयार करता है, इस पर महत्वपूर्ण बैठकें करने का एक आदर्श स्थान है।’’

शिखर सम्मेलन ब्रिटेन के 2021 के सात देशों के समूह की अध्यक्षता का हिस्सा है जिसमें ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India invited to join G7 Health Ministers' meeting online: UK Government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे