आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सदैव अमेरिका का अहम साझेदार रहा है और रहेगा:अमेरिकी राजनयिक

By भाषा | Updated: October 5, 2021 21:54 IST2021-10-05T21:54:23+5:302021-10-05T21:54:23+5:30

India has always been and will be an important partner of America in the fight against terrorism: US diplomat | आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सदैव अमेरिका का अहम साझेदार रहा है और रहेगा:अमेरिकी राजनयिक

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सदैव अमेरिका का अहम साझेदार रहा है और रहेगा:अमेरिकी राजनयिक

वाशिंगटन, पांच अक्टूबर अमेरिका के एक पूर्व राजनयिक ने मंगलवार को कहा कि उनके देश की तुलना में भारत आतंकवाद के खतरे से ज्यादा प्रभावित रहा है। साथ ही कहा कि ना केवल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बल्कि भू-रणनीतिक एवं अन्य सुरक्षा संबंधी मामलों में भी भारत सदैव अमेरिका का अहम साझेदार रहा है और रहेगा।

संयुक्त राज्य शांति संस्थान (यूएसआईपी) के उपाध्यक्ष जॉर्ज मूस ने वाशिंगटन में ''9/11 के बाद बीस साल: अमेरिकी शांति निर्माण नीति का विकास'' विषय पर ऑनलाइन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत, अमेरिका का प्रमुख साझेदार है और हमेशा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद से निपटने के भारत के तौर-तरीकों का सम्मान करता है।

कीर पीस फाउंडेशन के साथ ऑनलाइन बैठक के दौरान मूस से जब पूछा गया कि क्या अमेरिका की तरह आतंकवाद से पीड़ित रहा भारत भी इस समस्या से निपटने में अहम भूमिका अदा कर सकता है तो मूस ने ''हां'' में जवाब दिया।

मूस ने कहा, ''वास्तव में। हम जानते हैं कि जब हमलों और आतंकवाद की आक्रामकता की बात आती है तो भारत को अमेरिका से कहीं अधिक नुकसान हुआ है। हम भारत द्वारा उसके लोकतांत्रिक मूल्यों और नियमों के संदर्भ में आतंकवाद से निपटने के तौर-तरीकों का सम्मान करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India has always been and will be an important partner of America in the fight against terrorism: US diplomat

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे