लाइव न्यूज़ :

India-Central Asia Summit: इंडिया-सेंट्रल एशिया समिट में पीएम मोदी ने अफगानिस्तान पर जताई चिंता, समिट के बताए 3 उद्देश्य

By रुस्तम राणा | Updated: January 27, 2022 17:22 IST

इंडिया सेंट्रल एशिया समिट में पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान के घटनाक्रम से हम सभी चिंतित हैं। इस सन्दर्भ में भी हमारा आपसी सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए और महत्वपूर्ण हो गया है।

Open in App

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सेंट्रल एशिया के पांच देशों के प्रमुखों के साथ इंडिया सेंट्रल एशिया समिट की अध्यक्षता की। इस समिट में मध्य-एशियाई देश कजाखिस्तान, उज़्बेकिस्तान, तजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और किर्गीज़स्तान के नेता शामिल हुए। 

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और मध्य एशियाई देशों के डिप्लोमेटिक संबंधों ने 30 सार्थक वर्ष पूरे कर लिए हैं। पिछले तीन दशकों में हमारे सहयोग ने कई सफलताएं हासिल की हैं। अब, इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर, हमें आने वाले सालों के लिए भी एक महत्वकांक्षी विजन परिभाषित करना चाहिए। 

उन्होंने अफगानिस्तान पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए हम सभी की चिंताएं और उद्देश्य एक समान हैं। अफगानिस्तान के घटनाक्रम से हम सभी चिंतित हैं। इस सन्दर्भ में भी हमारा आपसी सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए और महत्वपूर्ण हो गया है। 

इस दौरान पीएम मोदी ने इस समिट के तीन उद्देश्यों के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा, आज की समिट के तीन प्रमुख उद्देश्य हैं। पहला, यह स्पष्ट करना कि भारत और सेंट्रल एशिया का आपसी सहयोग क्षेत्रीय सुरक्षा और समृद्धि के लिए अनिवार्य है।

पीएम मोदी ने कहा, भारत की तरफ से मैं यह स्पष्ट करना चाहूँगा कि मध्य एशिया भारत के एकीकृत और स्थिर और विस्तारित पड़ोस के दृष्टिकोण का केंद्र है। उन्होंने समिट के दूसरे उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि दूसरा उद्देश्य, हमारे सहयोग को एक प्रभावी स्ट्रक्चर देना है। 

इससे विभिन्न स्तरों पर, और विभिन्न स्टेकहोल्डर के बीच, नियमति संवाद का एक ढांचा स्थापित होगा। उन्होंने कह, तीसरा उद्देश्य हमारे सहयोग के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप बनाना है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीअफगानिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए