मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर नौसैन्य प्रतिष्ठान का निर्माण कर रहा भारत : रिपोर्ट में किया गया दावा

By भाषा | Updated: August 4, 2021 00:04 IST2021-08-04T00:04:36+5:302021-08-04T00:04:36+5:30

India building naval installation on Agalega island of Mauritius: Report claimed | मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर नौसैन्य प्रतिष्ठान का निर्माण कर रहा भारत : रिपोर्ट में किया गया दावा

मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर नौसैन्य प्रतिष्ठान का निर्माण कर रहा भारत : रिपोर्ट में किया गया दावा

दुबई/नयी दिल्ली, तीन अगस्त ऐसा माना जाता है कि भारत दक्षिण-पश्चिमी हिंद महासागर में सुदूर मॉरीशस द्वीप अगालेगा पर एक नौसैन्य प्रतिष्ठान का निर्माण कर रहा है। एक प्रमुख अरब मीडिया संगठन ने मंगलवार को उपग्रह चित्रण, वित्तीय डाटा और इसके द्वारा एकत्र किए गए जमीनी साक्ष्य का हवाला देते हुए यह दावा किया।

कतर के अल जजीरा समाचार चैनल ने एक रिपोर्ट में दावा किया कि जिन सैन्य विशेषज्ञों ने इसकी जांच इकाई द्वारा एकत्र किए गए सबूतों का विश्लेषण किया है, उनका कहना है कि अगालेगा में निर्माणाधीन एक हवाई पट्टी का उपयोग लगभग निश्चित रूप से भारतीय नौसेना द्वारा समुद्री गश्ती मिशन के लिए किया जाएगा।

अगालेगा, लगभग 12 किलोमीटर लंबा और 1.5 किलोमीटर चौड़ा द्वीप है और यह मॉरीशस के मुख्य द्वीप से लगभग 1,100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां लगभग 300 लोग रहते हैं।

समाचार चैनल ने ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) थिंक-टैंक, नई दिल्ली के एसोसिएट फेलो अभिषेक मिश्रा के हवाले से कहा, ‘‘यह भारत के लिए एक खुफिया प्रतिष्ठान है, जो दक्षिण-पश्चिम हिंद महासागर और मोजाम्बिक चैनल में निगरानी बढ़ाने के लिए हवाई और नौसैनिक उपस्थिति दर्ज कराता है।’’

अल जजीरा की रिपोर्ट के संबंध में भारतीय नौसेना की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India building naval installation on Agalega island of Mauritius: Report claimed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे