अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों को धमकियां मिलने के मामलों में वृद्धि, सुरक्षा बढ़ाई गई

By भाषा | Updated: January 30, 2021 17:11 IST2021-01-30T17:11:04+5:302021-01-30T17:11:04+5:30

Increase in cases of threats to members of the US Congress, increased security | अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों को धमकियां मिलने के मामलों में वृद्धि, सुरक्षा बढ़ाई गई

अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों को धमकियां मिलने के मामलों में वृद्धि, सुरक्षा बढ़ाई गई

वाशिंगटन, 30 जनवरी (एपी) अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों को धमकियां मिलने के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर पुलिस ने सदस्यों की यात्रा के लिये सुरक्षा बढ़ा दी है।

हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल में घुसकर तोड़फोड़ की थी।

कांग्रेस के कार्यवाहक सुरक्षा प्रमुख टिमोथी पी ब्लोडगेट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कैपिटल पुलिस अधिकारियों को वाशिंगटन के हवाई अड्डों, शहर के ट्रेन डिपो पर तैनात किया जाएगा।

ब्लोडगेट ने कहा कि उन्होंने एक पोर्टल तैयार किया है, जिस पर सांसद अपनी यात्रा योजनाओं के बारे में एजेंसी को बता सकते हैं।

उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि वे अपनी यात्राओं के दौरान स्थानीय पुलिस तथा हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी अधिकारियों के साथ साझा करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Increase in cases of threats to members of the US Congress, increased security

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे