पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा से तोड़फोड़ की गई

By भाषा | Updated: December 12, 2020 23:07 IST2020-12-12T23:07:21+5:302020-12-12T23:07:21+5:30

In Pakistan, the statue of Maharaja Ranjit Singh was ransacked | पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा से तोड़फोड़ की गई

पाकिस्तान में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा से तोड़फोड़ की गई

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 12 दिसंबर महाराजा रणजीत सिंह की लाहौर किले में स्थित एक प्रतिमा से तोड़फोड़ की गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जून 2019 में इस प्रतिमा का अनावरण किए जाने के बाद से यह दूसरा मौका है, जब किले में स्थित 'मैं जिंदा' हवेली में 19वीं शताब्दी के सिख शासक महाराजा सिंह की प्रतिमा को विरूपित किया गया।

इस घटना के बाद, अधिकारियों ने उस परिसर को बंद कर दिया, जिसमें महाराजा सिंह की कांस्य की प्रतिमा स्थित है।

लाहौर वाल्ड सिटी अथॉरिटी के एक अधिकारी ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि एक किशोर आगंतुक ने शुक्रवार को महाराजा की प्रतिमा की बांह तोड़ दी।

उन्होंने कहा, "वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने लड़के को गिरफ्तार कर लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। संदिग्ध पर पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295, 295-ए और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है।"

उन्होंने कहा कि संदिग्ध ने पुलिस को बताया कि किले में एक सिख शासक की मूर्ति को देखकर उसकी 'धार्मिक भावनाएं' आहत हुईं।

अगस्त 2019 की शुरुआत में भी एक धार्मिक पार्टी एवं मौलाना ख़ैम रिज़वी के तहरीक-लब्बैक पाकिस्तान से जुड़े दो युवकों ने प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Pakistan, the statue of Maharaja Ranjit Singh was ransacked

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे