इंडियाना में मां ने ऑटिज्म से पीड़ित बेटे के बाल बिना मर्जी के काटने पर स्कूल पर नाराजगी जताई

By भाषा | Updated: September 23, 2021 14:21 IST2021-09-23T14:21:27+5:302021-09-23T14:21:27+5:30

In Indiana, mother expresses displeasure at school for unintentionally cutting hair of son with autism | इंडियाना में मां ने ऑटिज्म से पीड़ित बेटे के बाल बिना मर्जी के काटने पर स्कूल पर नाराजगी जताई

इंडियाना में मां ने ऑटिज्म से पीड़ित बेटे के बाल बिना मर्जी के काटने पर स्कूल पर नाराजगी जताई

इंडियानापोलिस, 23 सितंबर (एपी) एक मां ने ऑटिज्म से पीड़ित उसके बेटे के बाल उसकी मर्जी के बिना काट देने पर इंडियाना के एक स्कूल पर नाराजगी जताई है।

निक्की बैटल ने कहा, “मेरे बेटे के सुंदर घुंघराले बाल थे। अब उसके सिर पर चकते हैं। उन्होंने उसके बाल काट दिए।”

जोनाथन बैटल हायूम इंडियानापोलिस के लॉरेंस सेंट्रल हाई स्कूल में पढ़ता है। उसने कहा कि एक शिक्षक ने उससे कहा कि अगर उसके बाल काट दिए जाएंगे तो वह “तरोताजा” दिखेगा। उसकी मां ने कहा कि उसने स्कूल में किसी को भी अपने बेटे के बाल काटने की इजाजत नहीं दी थी।

बैटल ने ‘इंडियानापोलिस स्टार’ से कहा, “हम हिब्रू इजराइली हैं। हमें अपने बाल नहीं कटवाते हैं।”

लॉरेंस टाउनशिप स्कूल जिला ने कहा कि उसे धार्मिक मान्यताओं के उल्लंघन के आरोपों की जानकारी नहीं है।

उेसे ही एक मामले में मिशिगन में, सात वर्षीय एक बच्ची के पिता ने एक शिक्षक द्वारा बेटी के बाल काट देने पर माउंट प्लेजेंट जिला के खिलाफ पिछले हफ्ते 10 लाख डॉलर का वाद दायर किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Indiana, mother expresses displeasure at school for unintentionally cutting hair of son with autism

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे