इमरान ने समृद्ध देशों से जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने में गरीब देशों की मदद करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: June 5, 2021 20:38 IST2021-06-05T20:38:44+5:302021-06-05T20:38:44+5:30

Imran urges rich countries to help poor countries in combating climate change | इमरान ने समृद्ध देशों से जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने में गरीब देशों की मदद करने का आग्रह किया

इमरान ने समृद्ध देशों से जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने में गरीब देशों की मदद करने का आग्रह किया

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, पांच जून पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने समृद्ध देशों से जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदारी लेने, कार्बन उत्सर्जन को कम करने और गरीब देशों को चुनौती का सामना करने में मदद करने का शनिवार को आग्रह किया।

पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की साझेदारी में इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी कर रहा है। खान ने इस मौके पर ऑनलाइन तरीके से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘यह दुनिया के लिए अपनी कार्यप्रणाली को सुधारने का मौका है। अब हमारे पास पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के लिए अगला दशक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन में पाकिस्तान का योगदान कम है। समृद्ध देशों, जो महत्वपूर्ण रूप से अधिक योगदान करते हैं, पर हमारे जैसे देशों को धन उपलब्ध कराने की अधिक जिम्मेदारी है ताकि हम जलवायु परिवर्तन का मुकाबला कर सकें।’’

खान ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की उस संदेश को दोहराने के लिए सराहना की, जिसमें उन्होंने था कि विकसित दुनिया को जिम्मेदारी लेनी होगी और उन देशों की मदद करनी होगी, जिनके पास ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने के लिए संसाधन नहीं हैं।

प्रधानमंत्री ने चुनौती से निपटने के लिए पाकिस्तान द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में बात करते हुए कहा कि देश का लक्ष्य 2030 तक 60 प्रतिशत स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करना है। खान ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा में एक अरब पेड़ लगाए गए हैं और सरकार अगले पांच वर्षों में 10 अरब पेड़ लगाने का लक्ष्य हासिल करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘यदि हम 10 अरब पेड़ लगाने के अपने लक्ष्य में सफल होते हैं, तो इसका लोगों, देश और अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Imran urges rich countries to help poor countries in combating climate change

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे