नई दिल्ली, 31 जुलाई: पाकिस्तान में हाल ही में हुए 11वें आम चुनाव में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। रेडियो पर वहां के लोगों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने ये दावा किया है कि 11 अगस्त को वो शपथ लेंंगे। इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी-बड़ी हस्तियों के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। खबरों की माने तो इमरान अपने शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सार्क देश के नेताओं को बुलाने वाले हैं। इमरान के पार्टी के एक नेता का कहना है कि तहरीक-ए-इंसाफ की कमिटी पीएम मोदी समेत सार्क देशों के नेताओं को बुलाने का विचार कर रही है और जल्द ही इस पर फैसला लेगी।
हालांकि 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में 65 वर्षीय खान के नेतृत्व वाली की पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी तो है लेकिन उनके पास सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत नहीं है। 342 सीटों वाली नेशनल एसेंबली के लिए 272 सीटों पर चुनाव हुआ था। जिसमें से इमरान की पार्टी ने 116 सीटों पर चुनाव जीता है। जबकि वहां पर सरकार बनाने के लिए 137 सीट होना जरूरी है। सरकार बनाने से 21 कदम दूर इमरान छोटी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों के संपर्क में हैं। वहां पर 342 में सीट में से 72 सीट आराक्षित हैं। 72 में से 60 सीटें महिलाओं के लिए जबकि 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (30 जुलाई) को पाकिस्तान के होने वाले प्रधानमंत्री और तहरीक-ए इंसाफ पाकिस्तान के चीफ इमरान खान को चुनाव में जितने की बधाई दी। पीएम मोदी ने उन्हें खुद कॉल करने जीत की बधाई दी है। खबरों कि मानें तो फोन कॉल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान ने पाकिस्तान में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होने की उम्मीद जताई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच विकास और शांति के बारे में भी जिक्र किया है।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!