लाइव न्यूज़ :

इमरान खान का नवाज शरीफ परिवार पर बड़ा हमला, बोले- "चोरों के गिरोह के पास विदेशों में अरबों डॉलर की संपत्ति है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 11, 2022 19:45 IST

इमरान खान ने शरीफ परिवार पर हमला करते हुए कहा मुल्क की नुमाइंदगी करने वाले "चोरों के गिरोह" के पास विदेशों में अरबों डॉलर की संपत्ति है, इसलिए उन्हें मुल्क की तबाही की कोई फिक्र नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देइमरान खान का नवाज शरीफ परिवार पर हमला, बोले- चोरों का गिरोह मुल्क को लूट रहा हैमुल्क की नुमाइंदगी करने वाले "चोरों के गिरोह" के पास विदेशों में अरबों डॉलर की संपत्ति हैचोरों के गिरोह को कोई फिक्र नहीं कि मुल्क आर्थिक तबाही के कगार पर खड़ा है

इस्लामाबाद:पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की अगुवाई में चल रही शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार पर बरसते हुए आरोप लगाया कि अगर मुल्क उनकी कारस्तानियों के देखने में चूक जाता है तो "चोरों का गिरोह" मुल्क को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। खान का यह हमला परोक्ष तौर से पूर्व पीएम नवाज शऱीफ पर था।

इमरान खान ने रविवार को पत्रकार सम्मेलन करते हुए कहा कि मुल्क की नुमाइंदगी करने वाले "चोरों के गिरोह" के पास विदेशों में अरबों डॉलर की संपत्ति है, इसलिए उन्हें मुल्क की तबाही की कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर अभी तो कुछ नहीं आने वाले वक्त में और ऊपर जाएगा और अगर पाकिस्तान चूक करता है तो गैर मुल्क में उसका कोई विदेशी निवेश नहीं होगा।

शहबाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी की जुगलबंदी के कारण सत्ता से बेदखल होने वाले पूर्व प्रधानमंत्री खान ने कहा, "चोरों का एक गिरोह हम पर हमला करने के लिए लगाया गया है, जबकि हकीकत यह है कि यही गिरोह बीते 30 सालों से मुल्क के पैसों की चोरी कर रहा है।

उन्होंने कहा कि तख्तनशीं गिरोह ने हुंडी और हवाला के जरिए गैर मुल्कों में यहां से लूटे गए पैसों को सफेद किया है। इमरान खान ने कहा कि जब हुदैबिया पेपर मिल्स का मामला सामने आया तब लोगों को पता चला कि शरीफ परिवार किस तरह से मुल्क की गाढ़ी कमाई को लूटे कर उसे काले से सफेद कर रहा है।

अपनी बात में वजन लाने के लिए खान ने कहा कि शरीफ परिवार के "फ्रंट मैन" वित्त मंत्री इशाक डार ने 164 के तहत दर्ज कराये अपने बयान में इस बात को कबूल किया है और साफ तौर पर कहा कि शरीफ परिवार ने मनी लांड्रिंग की है।

मालूम हो कि बीते दिनों ब्रिटिश अखबार 'डेली मेल' ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ 'द मेल ऑन संडे' और समाचार वेबसाइट 'मेल ऑनलाइन' में मनी लॉन्ड्रिंग, भ्रष्टाचार और धन का दुरुपयोग संबंधित छपे लेख में "त्रुटियों" के लिए माफी मांग ली है।

जिसके बाद नवाज शरीफ ने लंदन में पूर्व पीएम इमरान खान पर हमला करते हुए कहा था कि ब्रिटिश अखबार 'डेली मेल' के माफीनामे ने साबित कर दिया है शरीफ परिवार पूरी तरह से बेगुनाह है और हमारे परिवार को इमरान खान के इशारे पर फंसाया गया था।

टॅग्स :इमरान खाननवाज शरीफशहबाज शरीफपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वबैंक्सी की करुणा और बड़ों के युद्ध में फंसे बच्चे