पाकिस्तान में बच गई इमरान खान की सरकार, 178 वोट के साथ जीता विश्वास मत

By भाषा | Updated: March 6, 2021 16:03 IST2021-03-06T15:59:08+5:302021-03-06T16:03:09+5:30

इमरान खान को संसद में 178 वोट मिले और बहुमत हासिल करने के लिए उन्हें 172 वोट की जरूरत थी।

Imran Khan wins trust vote in Pakistan gets 178 vote in parliament | पाकिस्तान में बच गई इमरान खान की सरकार, 178 वोट के साथ जीता विश्वास मत

पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार बची (फाइल फोटो)

Highlightsसीनेट चुनाव में वित्त मंत्री अब्दुल हाफिज शेख की हार के बाद इमरान खान सरकार पर संकट आ गया थाइमरान खान को पाकिस्तान संसद के 342 सदस्यीय निचले सदन में 178 वोट मिले पाकिस्तान में विपक्ष ने संसद से इस विशेष सत्र में हिस्सा नहीं लिया था

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को विपक्षी दलों के बहिष्कार के आह्वान के बीच नेशनल असेंबली (संसद) में विश्वासमत जीत लिया। 

हाल में करीबी मुकाबले वाले सीनेट चुनाव में वित्त मंत्री की हार के बाद उनकी सरकार पर संकट आ गया था। प्रधानमंत्री इमरान खान को संसद के 342 सदस्यीय निचले सदन में 178 वोट मिले और सामान्य बहुमत के लिए 172 वोट की जरूरत थी। 

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के निर्देश पर संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था। विपक्ष ने इसमें हिस्सा नहीं लिया क्योंकि 11 दलों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने मतविभाजन का बहिष्कार किया था। 

पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के उम्मीदवार और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने बुधवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार अब्दुल हाफिज शेख को करीबी मुकाबले में सीनेट चुनाव में हरा दिया था। 

खान के लिए यह बड़ा झटका था जिन्होंने वित्त मंत्री अब्दुल हाफिज शेख के लिए निजी तौर पर प्रचार किया था। वित्त मंत्री की हार के बाद विपक्षी दलों ने खान के इस्तीफे की मांग की थी। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सदन में एक-सूत्री प्रस्ताव रखा। 

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को अपने आवास पर सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की थी। उनसे सरकार के पक्ष में मतदान करने को कहा गया था।

Web Title: Imran Khan wins trust vote in Pakistan gets 178 vote in parliament

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे