लाइव न्यूज़ :

इमरान खान ने लता जी के निधन पर कहा, हमने आज उनको खो दिया, जिनके गीत पूरी दुनिया सुनती है

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 6, 2022 20:13 IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सहित कई राजनीति दिग्गजों ने लता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान में भी लता जी के चाहने वाले उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे दिन सदमे में रहेपाकिस्तान का आवाम ने शोक व्यक्त करते हुए लता जी की आवाज को सभी सरहदों से परे बताया पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान ने भी अपना पैगाम-ए-गम हिंदोस्तान को भेजा

दिल्ली: भारत रत्न लता मंगेशकर की देर शाम पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। लता मंगेशकर के निधन पर देश ही नहीं विदेशों से भी लगातार शोक संदेश आ रहे हैं। लता जी की गाये गीतों का मुरीद केवल हिंदोस्तान ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी है। आज पूरे दिन पाकिस्तान के अलग-अलग शख्सियतों ने लता जी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनकी आवाज को सभी सरहदों से परे बताया।  

पाकिस्तान में भी लता जी के चाहने वाले उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे दिन सदमे में रहे। सिनेमा में करीब आधे दशक तक अपने स्वर से गीतों को अमर करने वाली 92 साल की लता मंगेशकर का आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। 

पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम यानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी लता जी को याद करते हुए अपना पैगाम-ए-गम हिंदोस्तान को भेजा। इमरान खान ने ट्वीट करके भारत रत्न लता मंगेशकर को अपनी श्रद्धाजलि पेश की। इमरान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, "लता मंगेशकर के निधन से इस उपमहाद्वीप ने दुनिया के उन महान गायकों में से एक को खो दिया है, जिन्हें पूरी दुनिया जानती है। उनके गीतों को सुनकर पूरी दुनिया में बहुत से लोगों को आनंद मिला है।"

वहीं पीएम इमरान खान से पहले पकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने लता जी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था, "एक महान शख्सियत नहीं रहीं। लता मंगेशकर सुरों की रानी थीं जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया पर राज किया। संगीत जगत में उनके जैसा कोई न था। उनकी आवाज आने वाले समय में भी लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी।"

लता जी के निधन से आज केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व मर्माहत है। हर ओर से लता जी को श्रद्धांजलि देने की खबरें लगातार आ रही हैं। मालूम हो कि 29 दिन अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीत संघर्ष करने के बाद लता मंगेशकर आज  सुबह अपनी अनंत यात्रा पर निकल गईं।

आज शाम शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ लता जी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। लता जी के निधन के फौरन बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने पूरे देश में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा कर दी।

लता जी बीते लगभग एक महीने से कोरोना संक्रमण औक फिर निमोनिया से लड़ रही थीं। ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए। 

टॅग्स :लता मंगेशकरइमरान खानपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने