इमरान खान ने आतंकवाद, उग्रवाद से मुकाबले के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की

By भाषा | Updated: September 10, 2021 00:49 IST2021-09-10T00:49:52+5:302021-09-10T00:49:52+5:30

Imran Khan reviews measures taken to combat terrorism, extremism | इमरान खान ने आतंकवाद, उग्रवाद से मुकाबले के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की

इमरान खान ने आतंकवाद, उग्रवाद से मुकाबले के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की

इस्लामाबाद, नौ सितंबर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को देश में आतंकवाद और उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए उठाए गए विभिन्न उपायों की समीक्षा को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

राष्ट्रीय कार्य योजना की शीर्ष समिति की बैठक में विदेश, रक्षा, वित्त, आंतरिक और सूचना मंत्रियों के अलावा थल सेनाध्यक्ष, खुफिया एजेंसी प्रमुख, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, प्रांतों के मुख्यमंत्रियों और अन्य वरिष्ठ सैन्य और असैन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक में राष्ट्रीय कार्य योजना के विभिन्न घटकों पर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई, जिसे 2014 के पेशावर स्कूल हमले के बाद आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए लागू किया गया था।

बैठक में काबुल पर तालिबान के नियंत्रण और पाकिस्तान के लिए इसके संभावित प्रभावों के मद्देनजर विशेष रूप से पड़ोसी अफगानिस्तान की स्थिति में नवीनतम घटनाओं पर चर्चा की गई।

बयान के अनुसार, "समिति ने संशोधित राष्ट्रीय कार्य योजना के अल्पकालिक, मध्यम और दीर्घकालिक लक्ष्यों की समीक्षा की और संघ, प्रांतों और कानून-प्रवर्तन एजेंसियों सहित सभी हितधारकों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर विचार-विमर्श किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Imran Khan reviews measures taken to combat terrorism, extremism

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे