आईसीसी ने फलस्तीनी क्षेत्रों में कथित अपराधों की जांच शुरू की
By भाषा | Updated: March 3, 2021 20:47 IST2021-03-03T20:47:31+5:302021-03-03T20:47:31+5:30

आईसीसी ने फलस्तीनी क्षेत्रों में कथित अपराधों की जांच शुरू की
द हेग, तीन मार्च (एपी) अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की अभियोजक ने बुधवार को कहा कि उन्होंने फलस्तीनी क्षेत्रों में कथित अपराधों की जांच शुरू की है।
फताऊ बेंसौदा ने एक बयान में कहा कि जांच ‘‘बिना किसी डर या पक्षपात के स्वतंत्र, निष्पक्ष ढंग से की जाएगी।’’
बेंसौदा ने कहा कि 2019 में गाजा पट्टी में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के साथ ही पश्चिमी तट में इजराइली गतिविधि के मामले में युद्ध अपराधों की जांच शुरू करने के लिए एक ‘‘उचित आधार’’ है।
उन्होंने उस आकलन के बाद न्यायाधीशों को अशांत क्षेत्र में अदालत के अधिकार क्षेत्र की सीमा पर व्यवस्था देने के लिए कहा। उन्होंने कहा था कि अदालत का अधिकार क्षेत्र 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध में इजराइल के कब्जे वाले क्षेत्रों तक फैला हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।