मैंने जॉर्ज फ्लॉयड की बेटी से कहा कि तुम्हारे पिता ने दुनिया बदल दी: बाइडन

By भाषा | Updated: April 21, 2021 16:38 IST2021-04-21T16:38:14+5:302021-04-21T16:38:14+5:30

I told George Floyd's daughter that your father changed the world: Biden | मैंने जॉर्ज फ्लॉयड की बेटी से कहा कि तुम्हारे पिता ने दुनिया बदल दी: बाइडन

मैंने जॉर्ज फ्लॉयड की बेटी से कहा कि तुम्हारे पिता ने दुनिया बदल दी: बाइडन

वाशिंगटन, 21 अप्रैल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने जॉर्ज फ्लॉयड की सात साल की बेटी से हुई बातचीत में कहा कि उसके पिता की मृत्यु से वैश्विक बदलाव शुरू हुआ है।

मिनियापोलिस की एक सड़क पर पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन ने अफ्रीकी-अमेरिकी फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से दबा दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी।

बाइडन ने कहा कि उन्होंने पिछले साल जून में फ्लॉयड के अंतिम संस्कार के दौरान उसकी बेटी जियाना फ्लॉयड से मुलाकात की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उसका हाथ पकड़ा और कहा कि तुम्हारे पिता तुम्हें गर्व से देख रहे हैं। तो उसने मुझसे कहा कि ‘डैडी ने दुनिया बदल दी’।’’

बाइडन ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर जियाना से बातचीत की। इससे पहले एक अमेरिकी जूरी ने चाउविन को फ्लॉयड की हत्या का दोषी पाया था।

बाइडन ने जियाना से कहा, ‘‘डैडी ने दुनिया बदल दी। इसे अपनी विरासत बनाना। शांति की विरासत, हिंसा की नहीं, न्याय की विरासत।’’

बाइडन ने चाउविन मामले में फैसले को दुर्लभ लेकिन अमेरिका में न्याय की ओर एक बड़ा कदम करार दिया।

व्हाइट हाउस से जारी अपने बयान में उन्होंने कहा, ‘‘आज मिन्नेसोटा की जूरी ने पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के सभी आरोपों में दोषी पाया।’’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह दिनदहाड़े की गयी हत्या थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कानून से बड़ा कोई नहीं हो सकता और आज का फैसला यही संदेश देता है। लेकिन यह काफी नहीं है।’’

चाउविन को दोषी करार दिये जाने के फैसले के बाद राष्ट्रपति बाइडन, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और प्रथम अमेरिकी महिला जिल बाइडन ने जॉर्ज फ्लॉयड के छोटे भाई फिलोनिस फ्लॉयड से भी बात की।

इस बीच सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लॉयड की मौत के दौरान का वीडियो फिल्माने वाली किशोरी डार्नेला फ्रेजियर ने चाउविन को दोषी ठहराये जाने के बाद राहत जताई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: I told George Floyd's daughter that your father changed the world: Biden

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे