आग से रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में सैकड़ों घर तबाह हुए

By भाषा | Updated: January 14, 2021 18:59 IST2021-01-14T18:59:55+5:302021-01-14T18:59:55+5:30

Hundreds of homes in Rohingya refugee camp destroyed by fire | आग से रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में सैकड़ों घर तबाह हुए

आग से रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में सैकड़ों घर तबाह हुए

ढाका, 14 जनवरी दक्षिण बांग्लादेश के एक बड़े रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में बृहस्पतिवार को आग लग गयी, जिसमें सैकड़ों मकान तबाह हो गये। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (यूएनएचसीआर) ने बताया कि आग लगने से 550 से ज्यादा घर आंशिक या पूरी तरह से तबाह हो गये। इनमें करीब 3,500 लोग रहते थे और यहां करीब 150 दुकानें हैं।

कॉक्स बाजार जिले के नयापारा शिविर में बृहस्पतिवार तड़के आग लग गयी। इस इलाके में म्यामां से आये दस लाख से अधिक शरणार्थी रहते हैं। नयापारा पुराना शिविर है, जिसे कई दशक पहले बसाया गया था।

एक वरिष्ठ शरणार्थी अधिकारी मोहम्मद शमसूद डूजा ने कहा कि दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में दो घंटे लगे।

उन्होंने कहा कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ और आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hundreds of homes in Rohingya refugee camp destroyed by fire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे