अमेरिकी संसद ने डोनाल्ड ट्रम्प की ‘नस्लीय टिप्पणी’ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया पारित

By भाषा | Published: July 17, 2019 09:53 AM2019-07-17T09:53:57+5:302019-07-17T09:53:57+5:30

House Condemns Trump’s Attack on Four Congresswomen as Racist | अमेरिकी संसद ने डोनाल्ड ट्रम्प की ‘नस्लीय टिप्पणी’ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया पारित

अमेरिकी संसद ने डोनाल्ड ट्रम्प की ‘नस्लीय टिप्पणी’ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव किया पारित

Highlightsडेमोक्रेट महिला सांसदों ने ट्रम्प की टिप्प्णी को लेकर आलोचना कीट्रम्प ने कहा था कि इन चारों को अपनी ‘‘उजड़े और अपराधग्रस्त’’ देशों में वापस चले जाना चाहिये

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ‘‘नस्लीय टिप्पणी’’ के खिलाफ मंगलवार को निंदा प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव के पक्ष में 235 डेमोक्रेटिक सांसदों के अलावा चार रिपब्लिकन और एक निर्दलीय सांसद ने भी वोट किया। प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत में है। प्रस्ताव में राष्ट्रपति ट्रम्प की नस्लीय टिप्पणियों की कड़ी निंदा की गई है, जिसमें कहा गया कि इस टिप्पणी ने नए अमेरिकियों और अश्वेत लोगों के प्रति डर और नफरत को बढ़ाया है। 

नस्लवाद के मुद्दे पर भिड़े ट्रम्प और डेमोक्रेट

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में बहुमत का आंकड़ा रखने वाली डेमोक्रेटिक पार्टी ने एक प्रस्ताव पेश कर पार्टी की चार अश्वेत महिला सांसदों को ‘‘नस्लवादी’’ बताने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्वीट की आलोचना की है। विपक्षी नेताओं और राष्ट्रपति के बीच इस मुद्दे पर लगातार विवाद हो रहा है। बीते कुछ दिनों से यह मुद्दा देश में छाया हुआ है। ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक पार्टी की चार महिला सांसदों के खिलाफ कई ट्वीट किये थे। दिन के आखिर में डेमोक्रेट सांसदों ने प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया और इन कथित नस्लवादी टिप्पणियों की निंदा की।

डेमोक्रेट महिला सांसदों ने ट्रम्प की टिप्प्णी को लेकर आलोचना की

चौतरफा आलोचनाओं से बेपरवाह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी चार अश्वेत अमेरिकी महिला सांसदों के ‘‘तुरंत’’ देश छोड़ने की मांग से एक कदम आगे जाते हुये दावा किया कि ‘‘कई लोग उनसे सहमत’’ हैं। राजधानी में इन चार सांसदों ने पलतटवार करते हुये इस बात को एक ऐसी टिप्पणी करार दिया जो बाहरी व्यक्तियों से डरने वाली (जेनोफोबिक) और कट्टर किस्म की है। इन सांसदों ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की । 

ट्रम्प ने कहा था कि इन चारों को अपनी ‘‘उजड़े और अपराधग्रस्त’’ देशों में वापस चले जाना चाहिये। ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘मुझे इसकी परवाह नहीं क्योंकि कई लोग मुझसे सहमत हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वैसे, कई लोगों ने इसे पसंद किया।’’

Web Title: House Condemns Trump’s Attack on Four Congresswomen as Racist

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे