VIDEO: उमराह तीर्थयात्रियों को मक्का ले जा रही बस का हुआ भीषण हादसा, 20 लोगों की मौत-29 घायल, सुनी गई धमाके की आवाज

By आजाद खान | Published: March 28, 2023 09:52 AM2023-03-28T09:52:08+5:302023-03-28T10:19:59+5:30

इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है जिसमें बस को जलते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं वीडियो में धमाकी की भी आवाज सुना जा सकती है।

Horrific accident bus carrying Umrah pilgrims to Mecca Asir province and the city of Abha 20 dead 29 injured | VIDEO: उमराह तीर्थयात्रियों को मक्का ले जा रही बस का हुआ भीषण हादसा, 20 लोगों की मौत-29 घायल, सुनी गई धमाके की आवाज

फोटो सोर्स: Twitter @ShekharPujari2

Highlightsसऊदी अरब में उमराह तीर्थयात्रियों को मक्का ले जा रही बस के साथ भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में 20 उमराह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है और करीब 29 लोग घायल हुए है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल के कारण यह हादसा हुआ है।

रियाद:सऊदी अरब में उमराह तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस के साथ दुर्घटना हो गया है। इस भयानक बस दुर्घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और करीब 29 लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि यह बस उमराह तीर्थयात्रियों को मक्का उमराह कराने के लिए ले जा रही थी। 

घटना की खबर मिलते ही मौके पर रेड क्रीसेंट टीम सहित आपातकालीन सेवाएं भी पहुंची और राहत का काम शुरू हुआ है। ऐसे में इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया जा रहा है। 

ब्रेक फेल के कारण हुआ हादसा-शुरुआती जांच

जानकारी के अनुसार, सोमवार को एक बस उमराह तीर्थयात्रियों को मक्का ले जा रही थी इसी दौरान रास्ते में वह एक पुल से टकरा जाती है जिस कारण वह पलट जाती है और उसमें आग लग जाती है। इस हादसे में 20 उमराह तीर्थयात्रियों की जान चली गई है वहीं 29 लोग घायल हुए है जिनका इलाज पास के एक अस्पताल में चल रहा है। यह हादसा सऊदी के असीर प्रांत के अकाबा शार के पास हुआ है। 

शुरुआती जांच में यह पता चला है कि यह हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है। ऐसे में इस हादसे के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। वीडियो में बस में आग लगने की वजह से धमाके की भी आवाज सुनाई दे रही है। बता दें कि फिलहाल इस्लाम धर्म का पवित्र रमजान चल रहा है जिसमें दुनिया भर के मुस्लिम एक महीने तक रोजा रहते है। 

बचाव कार्य जारी

हादसे की खबर मिलते ही मौके पर सऊदी सिविल डिफेंस और रेड क्रिसेंट अथॉरिटी की टीमों को वहां भेजा गया है। वहीं मृतकों और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 

 

Web Title: Horrific accident bus carrying Umrah pilgrims to Mecca Asir province and the city of Abha 20 dead 29 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे