ब्रिटेन से यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग

By भाषा | Updated: June 28, 2021 21:19 IST2021-06-28T21:19:14+5:302021-06-28T21:19:14+5:30

Hong Kong to ban passenger flights from UK | ब्रिटेन से यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग

ब्रिटेन से यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा हांगकांग

हांगकांग, 28 जून (एपी) कोरोना वायरस के नए स्वरूपों के प्रसार को रोकने के लिए प्रयासरत हांगकांग ने कहा है कि वह बृहस्पतिवार से ब्रिटेन से सभी यात्री उड़ानों पर रोक लगाएगा।

उसने सोमवार को एक बयान में कहा कि ‘ब्रिटेन में हाल ही में महामारी की स्थिति से फिर से लौटने एवं वहां डेल्टा स्परूप के व्यापक रूप से मिलने’ के कारण उसे ‘‘अत्यंत उच्च जोखिम’’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

इस वर्गीकरण के तहत, जो लोग ब्रिटेन में दो घंटे से अधिक समय तक रहे हैं उनपर हांगकांग के लिए यात्री उड़ानों में सवार होने पर रोक रहेगी।

ऐसा दूसरी बार है कि हांगकांग सरकार ब्रिटेन से उड़ानों पर रोक लगायेगी । पिछले साल दिसंबर में उसने ऐसा ही कदम उठाया था।

यह पाबंदी ऐसे समय में लगायी गयी है जब अर्धस्वायत्त हांगकांग को लेकर ब्रिटेन और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है। हांगकांग ब्रिटेन का उपनिवेश था और उसे उसने 1997 में चीन को सौंप दिया।

ब्रिटेन ने हांगकांग पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून थोपने एवं उसकी मीडिया पर नियंत्रण मजबूत करने को लेकर चीन की आलोचना की है और कहा कि चीन शहर की स्वायत्तता को कमजोर रहा है।

ब्रिटेन से उड़ानों पर पाबंदी हांगकांग द्वारा वहां कारोना वायरस के नये स्वरूपों को फैलने से रोकने से संबंधित उसकी उस नीति के तहत लगायी गयी है ।

बयान में कहा गया है कि ‘‘ब्रिटेन में महामारी की स्थिति फिर से पलटने और वहां कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के अधिक मामले सामने आने के कारण उड़ान प्रतिबंध जारी किया गया है।’’

फिलीपिन और इंडोनेशिया समेत कई और देशो भी हांगकांग की उड़ान पाबंदी से जूझ रहे हैं।

इस बीच, मैड्रिड से प्राप्त खबर के अनुसार स्पेन और पुर्तगाल ने ब्रिटेन के यात्रियों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं।

पुर्तगाल का कहना है कि उन्हें दो सप्ताह के लिए पृथकवास में जाना चाहिए, जब तक कि उनके पास कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण का प्रमाण न हो। नीति सोमवार से प्रभावी हो गई।

सरकार का कहना है कि लोग घर पर या पुर्तगाली स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा निर्धारित स्थान पर पृथकवास में जा सकते हैं। ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका से आगमन एक ही नियम के अंतर्गत आता है।

पुर्तगाल में प्रवेश करने वाले अन्य सभी लोगों को या तो यूरोपीय संघ का कोविड डिजिटल प्रमाणपत्र या एक निगेटिव पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी।

स्पेन में, बृहस्पतिवार से ब्रिटेन से बेलिएरिक द्वीप समूह में आने वाले लोगों को कोविड-19 के खिलाफ पूर्ण टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना होगा या उनके पास निगेटिव पीसीआर रिपोर्ट होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hong Kong to ban passenger flights from UK

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे