हांगकांगः अराजकता का माहौल, मेट्रो स्टेशन बंद, रेल लाइन निलंबित, दर्जनों बस रद्द, पांच महीने से जारी है प्रदर्शन

By भाषा | Published: November 13, 2019 09:51 AM2019-11-13T09:51:10+5:302019-11-13T09:51:10+5:30

विश्वविद्यालय परिसर में हुई झड़पों में पांच महीने से अधिक समय से चल रहे प्रदर्शनों के सबसे हिंसक दृश्य देखे गए। यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि सुबह के वक्त मेट्रो स्टेशन बंद रहे, एक रेल लाइन निलंबित कर दी गयी और दर्जनों बसों को रद्द कर दिया गया।

Hong Kong: An atmosphere of chaos, metro station closed, rail line suspended, dozens of buses canceled, protests continue for five months | हांगकांगः अराजकता का माहौल, मेट्रो स्टेशन बंद, रेल लाइन निलंबित, दर्जनों बस रद्द, पांच महीने से जारी है प्रदर्शन

जब पुलिस ने एक प्रदर्शनकारी को गोली मार दी व एक व्यक्ति ने आग लगा ली।

Highlightsमंगलवार को चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग का परिसर प्रदर्शनों का केंद्र था।फैकल्टी और स्टाफ के मध्यस्थता करने की कोशिशों के बावजूद रात को झड़पें तेज हो गयी।

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों और दंगा रोधी पुलिस के बीच एक विश्वविद्यालय परिसर में झड़पों के बाद बुधवार को लगातार तीसरे दिन अराजकता की स्थिति बनी रही।

विश्वविद्यालय परिसर में हुई झड़पों में पांच महीने से अधिक समय से चल रहे प्रदर्शनों के सबसे हिंसक दृश्य देखे गए। यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि सुबह के वक्त मेट्रो स्टेशन बंद रहे, एक रेल लाइन निलंबित कर दी गयी और दर्जनों बसों को रद्द कर दिया गया।

मंगलवार को चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग का परिसर प्रदर्शनों का केंद्र था। फैकल्टी और स्टाफ के मध्यस्थता करने की कोशिशों के बावजूद रात को झड़पें तेज हो गयी। ये झड़पें सोमवार को उस घटना के बाद हुई जब पुलिस ने एक प्रदर्शनकारी को गोली मार दी व एक व्यक्ति ने आग लगा ली।

बुधवार को शहर भर की सड़कों पर मलबा और प्रदर्शनकारियों द्वारा फेंकी गयी चीजें बिखरी रही। मोंगकॉक जिले में मलबे से बनाए बैरिकेड्स और बांस से बनायी मचान देखी जा सकते थे जिससे शहर का मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया। कई इलाकों में मुख्य सड़कों पर गाड़ियां, ट्राम्स और बसें नदारद रहे तथा टैक्सियों और बसों के लिए स्थानीय लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखे।

शहर के शैक्षिक संस्थानों ने कहा कि माता-पिता यह फैसला कर सकते हैं कि ‘‘ट्रैफिक और आपात स्थिति के कारण’’ बच्चों को स्कूल भेजना है या नहीं। वहीं कुछ अंतरराष्ट्रीय स्कूल लगातार दूसरे दिन बंद हैं। 

Web Title: Hong Kong: An atmosphere of chaos, metro station closed, rail line suspended, dozens of buses canceled, protests continue for five months

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे