दक्षिण अफ्रीका में हिंदुओं ने वैश्विक शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया

By भाषा | Published: March 7, 2021 10:10 PM2021-03-07T22:10:31+5:302021-03-07T22:10:31+5:30

Hindus organize a prayer meeting for global peace in South Africa | दक्षिण अफ्रीका में हिंदुओं ने वैश्विक शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया

दक्षिण अफ्रीका में हिंदुओं ने वैश्विक शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, सात मार्च कोरोना वायरस महामारी के बीच दक्षिण अफ्रीका के तीन हिंदू संगठनों ने रविवार को जोहानिसबर्ग में वैश्विक शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया।

यज्ञ के अलावा भारत, मलेशिया, सिंगापुर, केन्या, जर्मनी, अमेरिका, इंडोनेशिया, मॉरिशस और नाइजीरिया के पुजारियों एवं अन्य लोगों ने मंत्रोच्चारण किया।

इस दौरान, प्रतिभागी देशों से आए समूहों ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, बंगाली, मराठी और संस्कृत में भक्ति गीत गाए।

प्रार्थना सभा का आयोजन वर्ल्ड हिंदू फाउंडेशन, द वर्ल्ड हिंदू पंडित ऑर्गनाइजेशन और द प्रोविंशियल गोटेंग हिंदूज द्वारा किया गया।

कोविड-19 महामारी के कारण कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति प्रतिबंधित रही और समारोह का यूट्यूब और फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया गया।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पीयूष अग्रवाल ने दुनिया के इस प्राचीन शहर के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डाला और दक्षिण अफ्रीका में शुरू की गई इस पहल की सफलता की कामना की।

जोहानिसबर्ग के मेलरोज मंदिर के पंडित किरीट आचार्य ने कहा कि इस महायज्ञ के आयोजन का विचार पिछले साल उस समय आया जब 22 देशों के पुजारी वर्ल्ड हिंदू पंडित ऑर्गनाइजेशन के गठन के लिए साथ आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindus organize a prayer meeting for global peace in South Africa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे