हिज्बुल्ला नेता, हमास प्रमुख ने बेरूत में हालिया गाजा युद्ध पर चर्चा की

By भाषा | Updated: June 29, 2021 18:44 IST2021-06-29T18:44:13+5:302021-06-29T18:44:13+5:30

Hezbollah leader, Hamas chief discuss recent Gaza war in Beirut | हिज्बुल्ला नेता, हमास प्रमुख ने बेरूत में हालिया गाजा युद्ध पर चर्चा की

हिज्बुल्ला नेता, हमास प्रमुख ने बेरूत में हालिया गाजा युद्ध पर चर्चा की

बेरूत, 29 जून (एपी) आतंकी समूह हिज्बुल्ला और हमास के शीर्ष सरगनाओं ने मंगलवार को बेरूत में बैठक की और इस दौरान उन्होंने पिछले महीने इजराइल के गाजा पट्टी में 11 दिनों तक जारी जंग पर चर्चा की।

फलस्तीनी हमास का सरगना इस्माइल हनिये रविवार को लेबनान पहुंचा और राष्ट्रपति मिशेल ओउन तथा संसद के अध्यक्ष नबी बेर्री समेत शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की।

हनिये और हिज्बुल्ला नेता सैय्यद हसन नसरुल्ला ने मंगलवार को चर्चा की कि वे नवीनतम दौर की हिंसा के अनुभव के बाद कैसे आगे बढ़ सकते हैं। पिछले महीने हुई लड़ाई में गाजा पट्टी इलाके में भारी तबाही हुई थी और इसमें कम से कम 254 लोगों की जान गई थी।

नसरुल्ला और हनिये के बीच हुई इस बैठक के बाद कोई टिप्पणी जारी नहीं की गई। यह सितंबर के बाद से दोनों के बीच हुई पहली मुलाकात थी।

लड़ाई के दौरान हमास और अन्य आतंकी समूहों ने इजराइल पर करीब 4000 रॉकेट दागे थे जिनमें दर्जनों सुदूर उत्तर में स्थित तेलअवीव को निशाना बनाकर दागे गए थे। वहीं इजराइल के हवाई हमले और बमबारी से गाजा क्षेत्र में व्यापक तबाही हुई थी। 2006 में हिज्बुल्ला और इजराइल के बीच करीब 34 दिन तक जंग हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hezbollah leader, Hamas chief discuss recent Gaza war in Beirut

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे