Israel-Hamas War: हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने इजराइल को दी खुली धमकी, अमेरिका को बताया असली 'विलेन'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 3, 2023 08:47 PM2023-11-03T20:47:26+5:302023-11-03T20:48:58+5:30

नसरल्लाह ने कहा कि अल-अक्सा मस्जिद ने इजराइल की कमजोरी को उजागर कर दिया है। उसने यमन और इराक के शिया चरमपंथी गुटों का शुक्रिया भी अदा किया जो इजराइल को निशाना बनाकर हमला कर रहे हैं।

Hezbollah chief Nasrallah says possibility of total war is realistic | Israel-Hamas War: हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने इजराइल को दी खुली धमकी, अमेरिका को बताया असली 'विलेन'

हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह

Highlightsहसन नसरल्लाह ने इजराइल के गाजा पर जारी हमलों के बीच 3 नवंबर को एक स्पीच दीलेबनानी चरमपंथी ग्रुप हिजबुल्लाह के नेता ने इजराइल को दी खुली धमकीइराक के शिया चरमपंथी गुटों का शुक्रिया भी अदा किया

Israel-Hamas War: लेबनानी चरमपंथी ग्रुप हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह ने इजराइल के गाजा पर जारी हमलों के बीच 3 नवंबर को एक स्पीच दी जिसे हिजबुल्लाह के चैनल अल-मनार पर प्रसारित किया गया और इसे पूरी दुनिया में दिखाया गया। अपने भाषण में  हसन नसरल्लाह ने इस पूरे मामले के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इजराइल बस मोहरा मात्र है। हिजबुल्लाह के नेता ने  इजराइल को हिज़्बुल्लाह के खिलाफ कोई आक्रामक हमला न करने की चेतावनी दी। 

हसन नसरल्लाह ने चेतावनी देते हुए कहा, "मैं इजरायलियों से कहता हूं, अगर आप लेबनान के खिलाफ हमले करने पर विचार कर रहे हैं, तो यह आपके पूरे अस्तित्व में की गई सबसे मूर्खतापूर्ण गलती होगी।" उसने कहा कि हिज़्बुल्लाह ने 8 अक्टूबर को ही लड़ाई में प्रवेश किया था जिसके एक दिन पहले हमास ने दक्षिणी इज़राइल में अपना आश्चर्यजनक हमला किया था। 

हिजबुल्लाह के नेता ने कहा, "फिलिस्तीनी लोग 75 साल से ज्यादा समय से परेशानी का सामना कर रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों ये परेशानी काफी बढ़ गई है। इजराजल का क्रूर शासन फिलिस्तीन पर लगातार हमले कर रहा है। बहुत सारे फिलिस्तीनियों को कैद किया गया है, जो इजरायल की जेलों में कैद हैं।"

हसन नसरल्लाह ने मौजूदा तनाव का मुख्य कारण जेलों में बंद फिलस्तीनी, यरूशलम और वहां मौजूद धार्मिक स्थानों को लेकर गतिरोध और गाजा की घेराबंदी और वेस्ट बैंक में बढ़ती यूहदियों बस्तियों को बताया। सरल्लाह ने कहा कि इजराइल गाजा में हमास के खिलाफ जो हासिल करना चाहता है वो मुमकिन नहीं है।

हिजबुल्लाह के नेता ने कहा, "एक पूरा महीना हो गया है। लेकिन इजराइल के पास कोई भी सैन्य उपलब्धि नहीं है। इजराइल गाजा में अगवा किए गए लोगों को केवल बातचीत के सहारे ही छुड़ा पाएगा।"

नसरल्लाह ने कहा कि अल-अक्सा मस्जिद ने इजराइल की कमजोरी को उजागर कर दिया है। उसने यमन और इराक के शिया चरमपंथी गुटों का शुक्रिया भी अदा किया जो इजराइल को निशाना बनाकर हमला कर रहे हैं।

Web Title: Hezbollah chief Nasrallah says possibility of total war is realistic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे