तूफान निकोलस से खाड़ी तट में भारी बारिश की आशंका

By भाषा | Updated: September 13, 2021 09:30 IST2021-09-13T09:30:10+5:302021-09-13T09:30:10+5:30

Heavy rain expected in Gulf Coast from Hurricane Nicholas | तूफान निकोलस से खाड़ी तट में भारी बारिश की आशंका

तूफान निकोलस से खाड़ी तट में भारी बारिश की आशंका

मियामी (अमेरिका), 13 सितंबर (एपी) उष्णकटीबंधीय तूफान निकोलस के रविवार को टेक्सास तट की तरफ बढ़ने से टेक्सास, मेक्सिको और लुइसियाना के तटीय इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ आने का खतरा पैदा हो गया है।

मियामी में राष्ट्रीय तूफान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि टेक्सास तट के मध्य हिस्से और राज्य के तटीय इलाकों के लिए तूफान की चेतावनी जारी की गई है। निकोलस के सोमवार देर रात तक मध्य टेक्सास पहुंचने की आशंका है, जिसके बाद यहां भारी बारिश हो सकती है और अचानक बाढ़ और जलजमाव की समस्या पैदा हो सकती है।

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने बचाव दलों और आपातकालीन चिकित्सा समूहों को टेक्सास खाड़ी तट तक के लिए तैयार रखा है। उन्होंने कहा कि वह तूफान पर करीब से निगरानी रख रहे हैं और टेक्सास के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

लुइसियाना के गवर्नर जॉन बेल एडवार्ड ने रविवार रात में राज्य में तूफान के दस्तक देने से पहले आपात स्थिति की घोषणा की। यह राज्य इससे पहले आए तूफान इडा और पिछले साल के तूफान लॉरा से अभी उबर ही रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Heavy rain expected in Gulf Coast from Hurricane Nicholas

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे